सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

काबिले तारीफ- ओडिशा

किचन में काम करते हुए हमेशा बुद्धूबक्से की आवाजे मेरे कान में जाती रहती है। इन दिनों हालांकि मैं ज्यादा ध्यान देती नहीं क्योकि खबरों को अक्सर बढ़ा चढ़ा कर बताया जाता है और विकृत राजनीति परोसी जाती है,लेकिन कल एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री मुझे सुखद कर गयी।
       सच्चाई जानने के लिये मैंने गुगल भी किया और पाया कि बात में दम था। खैर .....खबर थी सुदूर प्रांत ओडिशा की । ओडिशा में कोरोना को लेकर जो कदम उठाये गये या उठाये जा रहे है , वो वाकई काबिलेतारीफ है। 
1. ओडिशा पहला ऐसा राज्य है देश का जिसने देशव्यापी लॉकडाउन के दो दिन पहले से लॉकडाउन लगा दिया ।
2. ओडिशा पहला ऐसा राज्य है जहाँ दो सप्ताह में 500 बैड के दो अस्पतालों का निर्माण कोविड 19 वायरस के इफेक्टेड लोगों के लिये बनाया गया जबकि वहाँ उस वक्त इस वायरस ने पाँव भी न पसारे थे। एक महीने के कम अंतराल में ओडिशा सरकार ने अलग अलग जिलों में 29 कोविड अस्पताल बना लिये है और निश्चित ही यह एक बड़ी कामयाबी है उनकी।

3. ओडिशा पहला ऐसा राज्य है जिसने लॉकडाउन 2 की घोषणा के पहले ही अपना लॉकडाउन पूरे अप्रेल माह तक बढ़ा दिया था ।
4. ओडिशा सरकार ने डॉक्टर्स् और इस महामारी के खिलाफ समर्पित सेवाकर्मियों की 50 लाख तक की इंश्योरेंस करवायी और अगर कोविड के खिलाफ लड़ते वक्त उनकी मृत्यु हो जाती है तो उन्हे शहीद का सम्मान दिया जायेगा,उनके परिवार की आर्थिक सहायता के लिये 50 लाख रुपये भी दिये जायेंगे, हालांकि इस सम्मान को पाने के लिये कोई अपनी जान की बाजी नहीं लगायेगा लेकिन इन सेवाकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिये ये कदम वाकई सराहनीय है
5. हालांकि ओडिशा में पहला केस 15 मार्च को आया था पर उसके पहले ही उन्होने काफी सतर्क प्रयास शुरू कर दिये थे।
6. एक और काम जो यहाँ की सरकार कर रही है वो यह कि नीचले से नीचले तबके तक हर माध्यम से सही जानकारी पहूँचायी जा रही है ताकि लोग अफवाहों से डरने की बजाय जागरूक और सतर्क रहे। टीवी मीडिया ना देखने की सलाह भी एक संदेश है उनका।
7. एक सुखद बात भी....बच्चों का ध्यान रखा गया है। उनके लिये एक ऑनलाइन प्रतियोगिता 'मेरी प्रतिभा' के नाम से चलायी गयी है ताकि बच्चे बोरियत से बचे और रचनात्मक रहे।  इस प्रतियोगिता में आयी ऐंट्रीज् को वे कोविड अवेयरनैस के प्रचार में काम में ले रहे है। 
8. बाहर से आये लोगो को कोरेंटाईन में रहने के बाद 15000 रुपये दिये जा रहे है ताकि वो सहयोग करे सरकार को ।
     
      अब ये सब देखकर सोचने वाली बात है कि हम दक्षिण कोरिया के प्रबंधों की तारीफ कर देते है लेकिन ओडिशा को क्यो नहीं याद कर पाते ?
        सोचने वाली बात है कि क्यो मीडिया पर सिर्फ दो चार राज्यों की खबरें और उनके मुख्यमंत्री ही छाये रहते है ? क्यो ओडिशा जैसे कुछ राज्य हमेशा हाशिये पर रहते है ?


       ओडिशा के इन प्रयासो से हम बहुत कुछ सीख सकते है। थोड़ा विचार करके देखिये कि क्यो ओडिशा इतना सतर्क रहा शूरु से ? इसके पीछे उनकी सामान्य जिंदगी की कहानी है। जैसा कि हम सब जानते है ओडिशा में हर साल चक्रवाती तुफानों वाली प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है....वो टूटते है, जूझते है और उठ खड़े होते है। उनके आपदा प्रबंधन इसीलिए बढ़िया है क्योकि आदतन वो इससे जुझते रहते है ।
         प्राकृतिक आपदा का एक बढ़िया उदाहरण जापान है । जापान के अति तीव्र भुकम्प इस देश में बहुत नुकसान करते है, लेकिन वे टूटते नहीं है, जूझते है , बचाव सीखते है और उठ खड़े होते है। जापान में एक एक बच्चे को स्वरक्षा के निर्देश पता होते है। उन्हे सक्षम बनाया जाता है इन आपदाओं से निपटने के लिये।
       बस, यही अब हमे करना है। किसी वर्ग विशेष पर दोषारोपण करना छोड़िये और बचाव कार्यों पर ध्यान केंद्रित करे। किस देश ने गलती की, किस वर्ग विशेष ने गलती की....अब ये न गिने....अब देखे कि हम अपनी तरफ से बेहतर क्या कर सकते है। फिलहाल तो हमे घरों में रहना है, हमारी जिंदगियों का पैटर्न बदल रहा है । लॉकडाउन के बाद हम कैसे रहेंगे ये बात अभी विचाराधीन है । कमिया मत निकालिये....एक ईकाई के स्तर पर रहकर सोचे। आत्मनिर्भरता बढ़ाये। ये जिंदगी की जंग है....कंम्फर्ट जोन में रहकर तो कभी न जीत पायेंगे। पूरी लाइफ स्टाईल बदलने वाली है आपकी, इस बदलाव को सहजता से लेकर आगे बढ़े....मन के साथ की अपेक्षा भले ही रखे पर बढ़े हाथ की नहीं । अपने कार्यों और क्रियाओं की जवाबदारी लेना सीखे। 
कोरोना एक प्राकृतिक आपदा की तरह है। हम इस वायरस की जिंदगी का पैटर्न नहीं जानते, पर हम हमारा पैटर्न जानते है। हम उस वायरस को नहीं बदल सकते पर हम खूद को बदल सकते है । ये बदलाव अब जरुरी है । 

टिप्पणियाँ

अपने सजग प्रयासों के कारण उडीसा न सिर्फ बचा हुआ है बल्कि एक उधाहरण भी पेश कर रहा है ...
आत्ममुग्धा ने कहा…
जी, आपदाएं हमे सीखाने ही आती है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीख जीवन की

ये एक बड़ा सा पौधा था जो Airbnb के हमारे घर के कई और पौधों में से एक था। हालांकि हमे इन पौधों की देखभाल के लिये कोई हिदायत नहीं दी गयी थी लेकिन हम सबको पता था कि उन्हे देखभाल की जरुरत है । इसी के चलते मैंने सभी पौधों में थोड़ा थोड़ा पानी डाला क्योकि इनडोर प्लांटस् को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती और एक बार डाला पानी पंद्रह दिन तक चल जाता है। मैं पौधों को पानी देकर बेफिक्र हो गयी। दूसरी तरफ यही बात घर के अन्य दो सदस्यों ने भी सोची और देखभाल के चलते सभी पौधों में अलग अलग समय पर पानी दे दिया। इनडोर प्लांटस् को तीन बार पानी मिल गया जो उनकी जरुरत से कही अधिक था लेकिन यह बात हमे तुरंत पता न लगी, हम तीन लोग तो खुश थे पौधों को पानी देकर।      दो तीन दिन बाद हमने नोटिस किया कि बड़े वाले पौधे के सभी पत्ते नीचे की ओर लटक गये, हम सभी उदास हो गये और तब पता लगा कि हम तीन लोगों ने बिना एक दूसरे को बताये पौधों में पानी दे दिया।       हमे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे, बस सख्त हिदायत दी कि अब पानी बिल्कुल नहीं देना है।      खिलखिलाते...

पुस्तक समीक्षा

पिछले दिनों एक बहुत दिलचस्प किताब पढ़ी, जिसने न केवल सोचने पर मजबूर किया बल्कि झकझोरा भी।       किताब है प्रवासी भारतीय समाज की स्थिति पर जो डॉलर समेटने के मायाजाल में है। हालांकि जब किताब लिखी गयी थी तब से अब तक में कुछ परिवर्तन तो निसंदेह हुए है , अमेरिका में बसने का सपना आज की नयी पीढ़ी में उतना चरम पर नहीं है जितना तात्कालिन समय में था और यह एक सुखद परिवर्तन है।          पिछले दिनों मैं भी कुछ समय के लिये अमेरिका में थी शायद इसीलिये इस किताब से अधिक अच्छे से जुड़ पायी और समझ पायी। एक महीने के अपने अल्प प्रवास में हालांकि वहाँ का जीवन पूरी तरह नहीं समझ पायी पर एक ट्रेलर जरुर देख लिया। वहाँ रह रहे रिश्तेदारों, दोस्तों से मिलते हुए कुछ बातें धूंध की तरह हट गयी।      यह किताब उस दौरान मेरे साथ थी लेकिन पढ़ नहीं पायी। जब भारत लौटने का समय आया तो मैंने यह किताब निकाली और सोचा कि 16 घंटे की यात्रा के दौरान इसे पढ़ती हूँ। समय और मौका दोनो इतने सटीक थे कि मैं एक सिटींग में ही 200 पन्ने पढ़ गयी। ऐसा लग रहा...

काम ही पूजा है

हर रोज सुबह की सैर मुझे पूरे दिन के लिये शारीरिक मानसिक रूप से तरोताजा करती है। सैर के बाद हम एक भैयाजी के पास गाजर, बीट, हल्दी, आंवला ,अदरक और पोदीने का जूस पीते है, जिसकी मिक्सिंग हमारे अनुसार होती है। हम उनके सबसे पहले वाले ग्राहक होते है , कभी कभी हम इतना जल्दी पहूंच जाते है कि उन्होने सिर्फ अपना सब सामान सैट किया होता है लेकिन जूस तैयार करने में उन्हे पंद्रह मिनिट लग जाते है, जल्दबाजी में नही होती हूँ तो मैं जूस पीकर ही आती हूँ, वैसे आना भी चाहू तो वो आने नहीं देते , दो मिनिट में हो जायेगा कहकर, बहला फुसला कर पिलाकर ही भेजते है। उनकी अफरा तफरी और खुशी दोनो देखने लायक होती है।      आज सुबह भी कुछ ऐसा ही था, हम जल्दी पहूंच गये और उन्होने जस्ट सब सैट ही किया था , मैं भी जल्दबाजी में थी क्योकि घर आकर शगुन का नाश्ता टीफिन दोनों बनाना था। हमने कहां कि आज तो लेट हो जायेगा आपको, हम कल आते है लेकिन भैयाजी कहाँ मानने वाले थे । उन्होने कहा कि नयी मशीन लाये है , आपको आज तो पीकर ही जाना होगा, अभी बनाकर देते है। मुझे सच में देर हो रही थी लेकिन फिर भी उनके आग्रह को मना न कर स...