सुनो
मुस्कुरा न सको तो चलेगा
पर मास्क पहन कर रखना
उसके पीछे
तुम हँसे, न हँसे
किसे फर्क पड़ता
लेकिन हाँ
आँखों में एक चमक कायम रखना
अब तुम आँखों से मुस्कुराना
क्योकि
एक लंबे वक्त के लिये
तुम्हारी हँसी बोझिल होने वाली है
इस मास्क के तले
आँखों के चराग़ जरुरी है
मास्क पहनना भी जरुरी है
टिप्पणियाँ