सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पहाड़ बुलाते है -2

दूसरा दिन रात को जल्दी सो जाने से सुबह जल्दी ही आँख खुल गयी, वैसे भी मैं जल्दी उठने वालो में से हूँ।  6 बज चुके थे, मैंने तुरंत उठकर खिड़की का पर्दा हटाया क्योकि रात को कुछ दिखाई न दे रहा था।  पर्दा हटाने ही जैसे मैं झूम गयी,  मेरे प्रिय पहाड़ जैसे मुझे खिड़की से गुडमोरनिंग कर रहे थे। वे एकदम नजदीक थे और विशालकाय थे।  मेरी नजरे उनसे हट ही नहीं रही थी कि सुशील ने याद दिलाया कि हमे 9 बजे निकल जाना है आस पास की जगह देखने।      आज के कार्यक्रम में शामिल था गोरसोन बुगयाल और इसे लेकर ही मैं सबसे ज्यादा उत्साहित थी, यह एक 3 किलोमीटर की ट्रैकिंग थी। यहाँ तक जाने के लिये हमे गंडोला  में बैठना था जो कि अपने आप में एक रोचक अनुभव होने वाला था।             ये गंडोला राइड जोशीमठ से ओली तक जाती है और ये एशिया की दूसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली राइड है।  यूँ तो जोशीमठ और ओली के बीच की दूरी 15 किलोमीटर है पर गंडोला इसे साढ़े चार किलोमीटर में ही पुरी देता है और करीबन 15/20 मिनिट में हम ओली पहुँच जाते हैं। उसी गंडोला से हमे वापस आना होता है।        हम दोनो आनन फानन तैयार होकर नाश्ता करने पहुँच गये।

सुनहरी सुबह

रोज की तरह एक व्यस्त सी सुबह......... साढ़े दस के आस पास नीरजा दी का व्हॉट्सऐप कॉल आया। मैंने रिसीव किया तो उधर से उनकी और बच्चों की आवाजें आ रही थी, मुझे लगा शायद वो क्लासरुम में थी और गलती से फोन लग गया होगा । मैंने थोड़ा इंतजार किया,  फिर फोन डिसकनेक्ट हो गया।  पाँच मिनिट बाद फिर दी का कॉल आया, इस बार विडियो कॉल था । थोड़े आश्चर्य के साथ मैंने कॉल रिसीव किया, नीरजा दी थी सामने...... अपनी चिर परिचित मातृत्वमयी मुस्कान के साथ।  उन्होने कहा कि संगीता, अभी तुम्हारा विडियो देखा  और अपनी कक्षा के बच्चों को दिखाया।  बच्चों को बहुत अच्छा लगा और वे सब तुझसे मिलना चाहते है, यह कहकर उन्होने बच्चों की तरफ कैमरा किया। सारे बच्चें एक साथ मेरा अभिवादन कर रहे थे और मैं भाव विभोर तो थी ही, बहुत सम्मानित भी महसूस कर रही थी।  मैंने बच्चों को पुछा कि कैसा लगा तो सारे एक सूर में बोले बहुत अच्छा।  फिर मैंने पूछा कि ये कौनसी क्लास है तो सारे फिर से एक सूर में बोले, मुझे कुछ समझ नहीं आया।  मैंने कहा,  एक ही स्टूडेंट बोले तो पता लगा कि वो सेवेंथ क्लास थी। जब निश्छल मनों से प्रशंसा मिलती है तो वो सीधे दिल की

पहाड़ बुलाते है

पहला दिन दिसम्बर तीन की अलसुबह...... हम दोनो घर से निकल गये एअरपोर्ट के लिये। छ: बजे की फ्लाइट थी और 8:50 पर हम देहरादून पहुँचने वाले थे।      मैं बड़ी खुश थी अपनी इस यायावरी को लेकर, क्योकि पुरी ट्रिप मैंने प्लान की थी और पतिदेव ने इसे स्पोंसर किया था, हालांकि यह ट्रिप किसी और के साथ किन्हीं और वजहों से बनी थी।      हाँ तो...... हम एअरपोर्ट पहुँच गये, भीड़ बहुत थी, हमने फटाफट बोर्डिंग पास लिया और लगेज चैक इन करवाने लाइन में लग गये।  हमारा समान जैसे ही बैल्ट पर रखा गया, वजन ज्यादा होने की चेतावनी मिली।  हमने समान वापस लिया और कैमरा,  बैकपैक, पर्स और कुछ गरम कपड़े हाथ में लिये और बाकी समान को कार्गो में  डाला।  यह एक अलग ही अनुभव था, भीड़ के बीच हम समान खोलकर बैठे थे और हड़बड़ी में मै गड़बड़ कर रही थी जो कि अक्सर मुझसे होती है........ऐसे में कुशल पति का होना वाकई राहत होता है 😍       खैर......सुबह नौ बजे के करीब हम देहरादून एअरपोर्ट पर थे और हमारा टैक्सी ड्राइवर हमारा वहाँ इंतजार कर रहा था।  देहरादून में तापमान 10 डिग्री था जो मेरे लिये बेहद ठंडा था और मैंने स्वयं को एक पशमीना में