वो जो चला गया
अब लौटेगा नहीं
अलविदा हमेशा तकलीफ़देह होता है
नहीं आसान होता किसी को जाने देना
विदा का कोई सहज नियम क्यूं नहीं होता?
क्यो विदा हमेशा भारी होती है ?
क्यो नहीं प्रस्थान आसान होता ?
क्यो पंचतत्व का विलय इतना कठिन होता है?
विदा के आगे
पूरा जीवन
पूरा शब्दकोश
पूरी उपमाएं
पूरी सृष्टी हल्की लगने लगती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें