तुम देह को भोग कर आना
अपना सारा इश्क़ करके आना
जब बातों से जी भर जाये
तब आना
तुम तब आना
जब सूरज अस्त होते होते
थोड़ा सा बचा हो
सिंदूरी आसमाँ रात की अगवाई में सजा हो
पंछी अपने घरों को लौट रहे हो
तुम भी लौटना वैसे ही
लेकिन पूरी तरह रिक्त होकर आना
तभी तो भर पाओगे मुझको खुद में
मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा
अंतिम सूरज के अंतिम टुकड़े तक
तुम अपनी धूरी पर घुमना
मैं घुमता रहूँगा अपनी पर
और एक वक्त आयेगा
तब कंपन होगा, स्पंदन होगा
छू जायेंगे एक दूजे को फिर से हम
लेकिन बस....
कोई इच्छा शेष मत लाना
तुम जी भर के जीकर आना
सिर्फ मुझसे एकाकार होने आना
अपने मन के उतार चढ़ाव का हर लेखा मैं यहां लिखती हूँ। जो अनुभव करती हूँ वो शब्दों में पिरो देती हूँ । किसी खास मकसद से नहीं लिखती ....जब भीतर कुछ झकझोरता है तो शब्द बाहर आते है....इसीलिए इसे मन का एक कोना कहती हूँ क्योकि ये महज शब्द नहीं खालिस भाव है
क्या आप बज़ट के अभाव में अपनी पुस्तक प्रकाशित नहीं करा पा रहे है? या आपको तकनीकि जानकारी नहीं है जिस कारण Do it Yourself (DIY) जैसी योजनाओं में भी आप पुस्तक प्रकाशित नहीं करा पा रहे है।
जवाब देंहटाएंहम जानते है लेखकों के साथ ऐसी कई समस्याएं होती है, इसलिए ऐसी कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाएं है स्पेशल स्वयं प्रकाशन योजना। इस योजना को इस प्रकार तैयार किया गया है कि लेखक पर आर्थिक बोझ न पड़े और साथ ही लेखक को उचित रॉयल्टी भी मिले।
हमारा उद्देश्य : लेखक के बज़ट में उच्च क्वालिटी की पुस्तकों का प्रकाशन एवं उच्चतम रॉयल्टी प्रतिशत (Highest Royalty Percentage)।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - https://www.prachidigital.in/special-offers/
हम नंबर 1 नहीं है, लेकिन लेखक को निराश नहीं होने देते है - प्राची डिजिटल पब्लिकेशन
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार जून 16, 2019 को साझा की गई है......... एक ही ब्लॉग से...मेरे मन का एक कोना परआप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंआपके आभार को व्यक्त करने मेरे पास शब्द नहीं यशोदाजी 🙏
हटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
हटाएंअसाधारण अनुपम।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएं