मैं सुनती हूँ
अपने अंदर
बेचैन कर देने वाली चुनौतियां
जो जीवन की उत्कृष्ट राह की ओर
धकेलती है मुझे
परिचय कराती है
अपने ही एक भिन्न अक्स से
ये चुनौतियां
मेरी नींदे उड़ा देती है
लेकिन
मुझे पसंद है इनसे जूझना
मै खेलती हूँ
इनके साथ सीसो वाला गेम
कभी चुनौतियां मुझ पर भारी
तो कभी मैं उन पर भारी
कभी कभी हम दोनो
संतुलन भी बना लेते है
पर मैं
शुक्रगुज़ार हूँ इनकी
इनके बिना मैं 'मैं' नहीं
देखा जाये तो
बिना चुनौती
जीवन भी तो कुछ नहीं
चुनौतियों से ही तो अस्तित्व निखरता है
जवाब देंहटाएंवाह!!!
बहुत सुन्दर...
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंसादर