दो एक दिन पहले "ऋचा विथ जिंदगी" का एक ऐपिसोड देखा , जिसमे वो पंकज त्रिपाठी से मुख़ातिब है । मुझे ऋचा अपनी सौम्यता के लिये हमेशा से पसंद रही है , इसी वजह से उनका ये कार्यक्रम देखती हूँ और हर बार पहले से अधिक उनकी प्रशंसक हो जाती हूँ। इसके अलावा सोने पर सुहागा ये होता है कि जिस किसी भी व्यक्तित्व को वे इस कार्यक्रम में लेकर आती है , वो इतने बेहतरीन होते है कि मैं अवाक् रह जाती हूँ। ऋचा, आपके हर ऐपिसोड से मैं कुछ न कुछ जरुर सिखती हूँ। अब आते है अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर, जिनके बारे में मैं बस इतना ही जानती थी कि वो एक मंजे हुए कलाकार है और गाँव की पृष्ठभूमि से है। ऋचा की ही तरह मैंने भी उनकी अधिक फिल्मे नहीं देखी। लेकिन इस ऐपिसोड के संवाद को जब सुना तो मजा आ गया। जीवन को सरलतम रुप में देखने और जीने वाले पंकज त्रिपाठी इतनी सहजता से कह देते है कि जीवन में इंस्टेंट कुछ नहीं मिलता , धैर्य रखे और चलते रहे ...इस बात को खत्म करते है वो इन दो लाइनों के साथ, जो मुझे लाजवाब कर गयी..... कम आँच पर पकाईये, लंबे समय तक, जीवन हो या भोजन ❤️ इसी एपिसोड में वो आगे कहते है कि मेरा अपमान कर
मेरा दिल भर आया यार... जो खुशी महसूस कर रही हूं सातवे आसमान पर पहुचने वाली.. वो तुम्हारे गले लग कर महसूस करना चाहती हूं...
जवाब देंहटाएंमेरे लिए तो इतना ही काफी था कि तुम जैसी अंतरंगी लड़की मेरी दोस्त है.. लेकिन दोस्ती के साथ इतना कुछ मिलेगा कभी नही सोचा था..
बस जीवन के हर मोड़ पे ऐसे ही साथ बने रहना दोस्त.. हर मुश्किल सफर आसान लगेगा मुझे
गले लग जा ❤️
हटाएंबहुत खूब... ,भावपूर्ण सृजन ,सादर नमन आपको
जवाब देंहटाएंआभार सखी
हटाएं