एक चंचल सी लड़की
जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब है
जिसकी स्याही से निकले शब्द
न जाने कितनों के आँसू है
जो मिट्टी की महक
अपनी कविताओं में भर देती है
जो छूट गयी बातों के बीज
सबके मनों में बो देती है
एक लड़की
जो सिर्फ लिखती नहीं है
एक जीवन सामने रख देती है
सरल सहज शब्दों में
कठिनता को परोस देती है
एक लड़की
जो अनुभव गहन रखती है
डिग्रियों से परे वो
खूद में एक महाविद्यालय रखती है
वो लड़की मेरी दोस्त है
वो मुझसे दुराव नहीं रखती
वो अपने आप को झरती है मेरे आगे
वो लड़की जो मुझसे छोटी है
मुझसे कहती है
जब माँ याद आये
मुझे माँ बुला लेना
वो लड़की मुझे मैसेज करती है
दो मिनिट बात करनी है
और बिना मेरे जवाब का इंतजार किये
फोन कर लेती है
अगर मैं व्यस्त हूँ
तो वाकई दो मिनिट का तीसरा नहीं होता
और जब वक्त हो तो
दो मिनिट कब साठ मिनिट हो गया
पता भी न चलता
वो लड़की
जो अधिकार देती है
अधिकार लेती है
रोज बात नहीं करती
पर अपने दिल के एक कोने में
मुझे बसा कर रखती है
जन्मदिन मुबारक यारा
टिप्पणियाँ
जन्म दिन मुबारक।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
नई रचना- सर्वोपरि?