जनता कर्फ़्यू
जनता का,जनता के लिये
एक संकल्प संक्रमण के खिलाफ
परीक्षा खूद के संयम की
सब साथ आये, सहयोग दे
आभार की करतल ध्वनी से
गुंजायमान आकाश करे
थाली बजाये शाम पाँच बजे
पूरी सामुहिकता से
सिर्फ एक दिन नहीं
दो हफ्तों तक ध्यान रखे
बेवजह बाहर न निकले
अंदर रहकर
खंगाले खूद को भीतर से
इस संकट की घड़ी में हम सब को सहयोग करने की जरूरत है।
जवाब देंहटाएंजी...सही कहा आपने
हटाएंजनता के हित में यह जरूरी है।
जवाब देंहटाएंसभी के साथ से ही यह जनहित सफल हो पायेगा
हटाएंखुद का मनन करने में इसका फ़ायदा उठाया जाए।
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना।
नई रचना सर्वोपरि?
सहमत आपसे
हटाएं