जिंदगी के चंद लम्हों का लेखा-जोखा है यादें
तमाम खट्टे-मीठे संस्मरणों का एक चलचित्र है यादें
यादें एक फूल है
जिसकी खुशबू जीवन को महकाती है
यादें एक मरहम है
जो उभरे जख्मों को सहलाती है
जीवन के सुख-दुःख का मिश्रण है यादें
तन्हाई में किसी अपने का अहसास है यादें
लेकिन कभी-कभी ;
अपनों के बीच से तन्हाई में ले जाती है यादें
यादें एक टीस है
जो जले पर नमक छिड़कती है
यादें एक इतिहास है
जो हर पल स्वयं को दोहराती है
किसी अधूरे काम का आगाज़ है यादें
आसुंओ को खिलखिलाहट में बदलती है यादें
यादें एक कलम है
जिससे जिंदगी परिभाषित होती है
यादें अनुभवों की एक किताब है
जिसके जरिये मंजिल हासिल होती है
किसी अज़ीज़ का अहसास कराती है यादें
सच्चे दोस्त की भांति साथ निभाती है यादें
लेकिन कभी-कभी ;
कडवे अनुभवों के घूंट भी पिलाती है यादें
यादें एक गीत है
जो जीवन को मधुर बनाती है
यादें एक बैशाखी है
जो गिर-गिर के संभलना सिखाती है
बचपन के मासूम संसार में ले जाती है यादें
भूले-बिसूरे दिनों का स्मरण कराती है यादें
लेकिन कभी-कभी ;
अपनों से दूर होने का गम भी दे जाती है यादें.......................
तमाम खट्टे-मीठे संस्मरणों का एक चलचित्र है यादें
यादें एक फूल है
जिसकी खुशबू जीवन को महकाती है
यादें एक मरहम है
जो उभरे जख्मों को सहलाती है
जीवन के सुख-दुःख का मिश्रण है यादें
तन्हाई में किसी अपने का अहसास है यादें
लेकिन कभी-कभी ;
अपनों के बीच से तन्हाई में ले जाती है यादें
यादें एक टीस है
जो जले पर नमक छिड़कती है
यादें एक इतिहास है
जो हर पल स्वयं को दोहराती है
किसी अधूरे काम का आगाज़ है यादें
आसुंओ को खिलखिलाहट में बदलती है यादें
यादें एक कलम है
जिससे जिंदगी परिभाषित होती है
यादें अनुभवों की एक किताब है
जिसके जरिये मंजिल हासिल होती है
किसी अज़ीज़ का अहसास कराती है यादें
सच्चे दोस्त की भांति साथ निभाती है यादें
लेकिन कभी-कभी ;
कडवे अनुभवों के घूंट भी पिलाती है यादें
यादें एक गीत है
जो जीवन को मधुर बनाती है
यादें एक बैशाखी है
जो गिर-गिर के संभलना सिखाती है
बचपन के मासूम संसार में ले जाती है यादें
भूले-बिसूरे दिनों का स्मरण कराती है यादें
लेकिन कभी-कभी ;
अपनों से दूर होने का गम भी दे जाती है यादें.......................
टिप्पणियाँ