सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कुछ अनसुलझा सा

न जाने कितने रहस्य हैं ब्रह्मांड में?
और
और न जाने
कितने रहस्य हैं मेरे भीतर??
क्या कोई जान पाया
या 
कोई जान पायेगा????
नहीं .....!!
क्योंकि  कुछ पहेलियां अनसुलझी रहती हैं
कुछ चौखटें कभी नहीं लांघी जाती
कुछ दरवाजे कभी नहीं खुलते
कुछ तो भीतर हमेशा दरका सा रहता है-
जिसकी मरम्मत नहीं होती,
कुछ खिड़कियों से कभी 
कोई सूरज नहीं झांकता,
कुछ सीलन हमेशा सूखने के इंतजार में रहती है,
कुछ दर्द ताउम्र रिसते रहते हैं,
कुछ भय हमेशा भयभीत किये रहते हैं,
कुछ घाव नासूर बनने को आतुर रहते हैं, 
एक ब्लैकहोल, सबको धीरे धीरे
निगलता रहता है
शायद हम सबके भीतर एक ब्रह्मांड है
जिसे कभी 
कोई नहीं जान पायेगा
लेकिन सुनो,
इसी ब्रह्मांड में एक दूधिया आकाशगंगा सैर करती है
जो शायद तुम्हारे मन के ब्रह्मांड में भी है
#आत्ममुग्धा

टिप्पणियाँ

हर एक के मन के कोने में कुछ दरका रहता है । मन के अंदर कोई नहीं देख पाता यहाँ तक कि हम स्वयं भी कितना जान पाते हैं अपने बारे में । गहन अभव्यक्ति ।
आत्ममुग्धा ने कहा…
सच है कि कई बार हम खुद भी नहीं जान पाते....शुक्रिया आपका
आत्ममुग्धा ने कहा…
शुक्रिया सखी ♥️
Virendra Singh ने कहा…
'शायद हमारे अंदर एक ब्रह्मांड है जिसे कोई नहीं जान पाएगा।' बहुत खूब।
सही है , मानव जीवन ब्रह्मांड की तरह ही रहस्य मयी है । उम्दा प्रस्तुति आदरणीय ।
Alaknanda Singh ने कहा…
वाह आत्‍ममुग्‍धा जी, ब्‍लैकहोल से लेकर ब्रह्मांड तक पहुंचाती ...एक सार्थ वितान रचती कविता...वाह
आपकी लिखी रचना सोमवार 08 अगस्त 2022 को
पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।

संगीता स्वरूप
Anita ने कहा…
वाह! रहस्यों से ही जीवन के प्रति आकर्षण बना रहता है
आत्ममुग्धा ने कहा…
बहुत शुक्रिया
मन की वीणा ने कहा…
गहन चिंतन प्रभावी रचना।
Sweta sinha ने कहा…
मन की रहस्यमयी परतों में बंद
पहेलियों के अनसुलझे धागे
मानिक,मूँगा, सीपी भावों के चंद
या सिर्फ़ रेत जीवन यही प्रश्न दागे।
-----/----
गहन भाव उकेरे आपने मुदिता जी।
सादर।
सुन्दर रचना, गहन अर्थ समेटे
सादर
Bharti Das ने कहा…
बहुत खूबसूरत रचना
Sudha Devrani ने कहा…
गहन अर्थ समेटे बहुत ही सुन्दर रचना।
रेणु ने कहा…
सबके भीतर एक विहंगम संसार छुपा है।पर व्यक्ति को स्वयं के रहस्य से परिचित होने का ही वरदान प्राप्त है।दूसरों के प्रति उसकी जिज्ञासा सदैव बनी रहती है।एक भावपूर्ण रचना जो हरेक मन की व्यथा कहती है।
रंजू भाटिया ने कहा…
बेहतरीन रचना

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काम ही पूजा है

हर रोज सुबह की सैर मुझे पूरे दिन के लिये शारीरिक मानसिक रूप से तरोताजा करती है। सैर के बाद हम एक भैयाजी के पास गाजर, बीट, हल्दी, आंवला ,अदरक और पोदीने का जूस पीते है, जिसकी मिक्सिंग हमारे अनुसार होती है। हम उनके सबसे पहले वाले ग्राहक होते है , कभी कभी हम इतना जल्दी पहूंच जाते है कि उन्होने सिर्फ अपना सब सामान सैट किया होता है लेकिन जूस तैयार करने में उन्हे पंद्रह मिनिट लग जाते है, जल्दबाजी में नही होती हूँ तो मैं जूस पीकर ही आती हूँ, वैसे आना भी चाहू तो वो आने नहीं देते , दो मिनिट में हो जायेगा कहकर, बहला फुसला कर पिलाकर ही भेजते है। उनकी अफरा तफरी और खुशी दोनो देखने लायक होती है।      आज सुबह भी कुछ ऐसा ही था, हम जल्दी पहूंच गये और उन्होने जस्ट सब सैट ही किया था , मैं भी जल्दबाजी में थी क्योकि घर आकर शगुन का नाश्ता टीफिन दोनों बनाना था। हमने कहां कि आज तो लेट हो जायेगा आपको, हम कल आते है लेकिन भैयाजी कहाँ मानने वाले थे । उन्होने कहा कि नयी मशीन लाये है , आपको आज तो पीकर ही जाना होगा, अभी बनाकर देते है। मुझे सच में देर हो रही थी लेकिन फिर भी उनके आग्रह को मना न कर स...

पुस्तक समीक्षा

पिछले दिनों एक बहुत दिलचस्प किताब पढ़ी, जिसने न केवल सोचने पर मजबूर किया बल्कि झकझोरा भी।       किताब है प्रवासी भारतीय समाज की स्थिति पर जो डॉलर समेटने के मायाजाल में है। हालांकि जब किताब लिखी गयी थी तब से अब तक में कुछ परिवर्तन तो निसंदेह हुए है , अमेरिका में बसने का सपना आज की नयी पीढ़ी में उतना चरम पर नहीं है जितना तात्कालिन समय में था और यह एक सुखद परिवर्तन है।          पिछले दिनों मैं भी कुछ समय के लिये अमेरिका में थी शायद इसीलिये इस किताब से अधिक अच्छे से जुड़ पायी और समझ पायी। एक महीने के अपने अल्प प्रवास में हालांकि वहाँ का जीवन पूरी तरह नहीं समझ पायी पर एक ट्रेलर जरुर देख लिया। वहाँ रह रहे रिश्तेदारों, दोस्तों से मिलते हुए कुछ बातें धूंध की तरह हट गयी।      यह किताब उस दौरान मेरे साथ थी लेकिन पढ़ नहीं पायी। जब भारत लौटने का समय आया तो मैंने यह किताब निकाली और सोचा कि 16 घंटे की यात्रा के दौरान इसे पढ़ती हूँ। समय और मौका दोनो इतने सटीक थे कि मैं एक सिटींग में ही 200 पन्ने पढ़ गयी। ऐसा लग रहा...

पिता और चिनार

पिता चिनार के पेड़ की तरह होते है, विशाल....निर्भीक....अडिग समय के साथ ढलते हैं , बदलते हैं , गिरते हैं  पुनः उठ उठकर जीना सिखाते हैं , न जाने, ख़ुद कितने पतझड़ देखते हैं फिर भी बसंत गोद में गिरा जाते हैं, बताते हैं ,कि पतझड़ को आना होता है सब पत्तों को गिर जाना होता है, सूखा पत्ता गिरेगा ,तभी तो नया पत्ता खिलेगा, समय की गति को तुम मान देना, लेकिन जब बसंत आये  तो उसमे भी मत रम जाना क्योकि बसंत भी हमेशा न रहेगा बस यूँ ही  पतझड़ और बसंत को जीते हुए, हम सब को सीख देते हुए अडिग रहते हैं हमेशा  चिनार और पिता