सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

समय

समय बिताना
समय जाया करना
समय में शामिल करना
तीनों अलग अलग बातें है
अगर किसी के साथ
ऊपरी तौर पर
समय व्यतीत किया है 
तो वो शायद निरर्थक रहा
लेकिन किसी को...
किसी को भी
अगर कुछ वक्त लिये भी 
आपने अपने समय में शामिल किया है 
तो वो समय जाया नहीं होता
बल्कि कमाया होता है 
जो लौट लौट आता है 
लेकिन सिर्फ जेहन में, असल में नहीं
वैसे जरुरी नहीं कि 
दोनो पक्ष ऐसा ही सोचे
हो सकता है कि
किसी एक ने कमाया हो
किसी एक ने गंवाया हो 
किसी के लिये अफसोस होता है 
वो बीता वक्त
तो किसी के जीवन का सत्व 
इसीलिए कहती हूँ
समय को लेकर सचेत रहे
बीता समय 
वापस लौटाया नहीं जा सकता 
ये वो इंवेस्टमेंट है
जिसे आप अपनी मर्जी से खर्च करते है
कब, कहाँ, किस पर 
सब आपकी इजाजत से होता है
जिस पर समय के जाया करने का आरोप होता है 
हो सकता है किसी पल
उसने आपको अपने समय में शामिल किया हो 

टिप्पणियाँ

काल विकल हर पल कर जाता ,
पता नहीं किसके हित आता?

सुन्दर रचना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उम्मीद

लाख उजड़ा हो चमन एक कली को तुम्हारा इंतजार होगा खो जायेगी जब सब राहे उम्मीद की किरण से सजा एक रास्ता तुम्हे तकेगा तुम्हे पता भी न होगा  अंधेरों के बीच  कब कैसे  एक नया चिराग रोशन होगा सूख जाये चाहे कितना मन का उपवन एक कोना हमेशा बसंत होगा 

मन का पौधा

मन एक छोटे से पौधें की तरह होता है वो उंमुक्तता से झुमता है बशर्ते कि उसे संयमित अनुपात में वो सब मिले जो जरुरी है  उसके विकास के लिये जड़े फैलाने से कही ज्यादा जरुरी है उसका हर पल खिलना, मुस्कुराना मेरे घर में ऐसा ही एक पौधा है जो बिल्कुल मन जैसा है मुट्ठी भर मिट्टी में भी खुद को सशक्त रखता है उसकी जड़े फैली नहीं है नाजुक होते हुए भी मजबूत है उसके आस पास खुशियों के दो चार अंकुरण और भी है ये मन का पौधा है इसके फैलाव  इसकी जड़ों से इसे मत आंको क्योकि मैंने देखा है बरगदों को धराशायी होते हुए  जड़ों से उखड़ते हुए 

सीख जीवन की

ये एक बड़ा सा पौधा था जो Airbnb के हमारे घर के कई और पौधों में से एक था। हालांकि हमे इन पौधों की देखभाल के लिये कोई हिदायत नहीं दी गयी थी लेकिन हम सबको पता था कि उन्हे देखभाल की जरुरत है । इसी के चलते मैंने सभी पौधों में थोड़ा थोड़ा पानी डाला क्योकि इनडोर प्लांटस् को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती और एक बार डाला पानी पंद्रह दिन तक चल जाता है। मैं पौधों को पानी देकर बेफिक्र हो गयी। दूसरी तरफ यही बात घर के अन्य दो सदस्यों ने भी सोची और देखभाल के चलते सभी पौधों में अलग अलग समय पर पानी दे दिया। इनडोर प्लांटस् को तीन बार पानी मिल गया जो उनकी जरुरत से कही अधिक था लेकिन यह बात हमे तुरंत पता न लगी, हम तीन लोग तो खुश थे पौधों को पानी देकर।      दो तीन दिन बाद हमने नोटिस किया कि बड़े वाले पौधे के सभी पत्ते नीचे की ओर लटक गये, हम सभी उदास हो गये और तब पता लगा कि हम तीन लोगों ने बिना एक दूसरे को बताये पौधों में पानी दे दिया।       हमे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे, बस सख्त हिदायत दी कि अब पानी बिल्कुल नहीं देना है।      खिलखिलाते...