चॉकलेट राहत देती है
मन को खुश करती है
लो बीपी में मदद करती है
कमजोरी में ऊर्जा देती है
चॉकलेट डोपामाइन होती है
जो शरीर में खुशी की तरंग को छेड़ देती है
चॉकलेट मुहँ में यूँ पिघलती है
जैसे घुलता है मक्खन
चॉकलेट इजहार होती है
प्यार में इकरार होती है
तकरार में इंकार होती है
समझो तो हर बात का इलाज होती है
बात बस इतनी सी है
हर वक्त अपनी बायीं जेब में
चॉकलेट के कुछ टुकड़े रखो
सुना है कि....
जी नमस्ते ,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (०९-०७-२०२१) को
'माटी'(चर्चा अंक-४१२१) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर
आभार
हटाएंसच कहा आपने आत्ममुग्धा जी " क्यूँ ना सबको चॉकलेट खिलाई जाये और दुखों को थोड़ी राहत दी जाये"
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्यारा और मीठा सृजन ,वैसे मुझे भी चॉकलेट बहुत ही ज्यादा पसंद है,सादर नमन आपको मुँह मीठा कराने के लिए
स्नेह बनाये रखिये हमेशा
हटाएंवाह,🌼🍫
जवाब देंहटाएं