सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लौ बाकी रखना

जब बच्चें आँगन छोड़ सात समंदर पार चले जाते है.......
बस, ऐसे ही समय के जज्ब़ात है ...जिन्हे शब्दों में पिरोया है






अपनी मिट्टी छोड़कर....तुम
किसी और जमीं की महक लेने जा रहे हो 
जाओ.....
उस जमीं के साथ
एक खुला, नया सा आसमां
तुम्हारी उड़ान देखने तत्पर है
हर नयी चीज तुम्हारी राह में है
नयी सुबह, नयी शाम
एक नया सा सूरज
कुछ चमकते सितारें
तुम्हारे इंतजार में है
कुछ मिलते जुलते हाथ
साथ चलते कांधे
नयी दुनिया की कुछ नयी सी बाते
इन सब से तुम गर्मजोशी से मिलना
हाथ न बढ़े गर 
तो हाथ तुम बढ़ाना
हर चीज जानना, समझना, सीखना
उस शहर के लिये तुम
नवजात हो
नवजात की तरह ही 
धीरे धीरे चलना सीखना
दौड़ने की जल्दी मत करना
दौड़ने के पहले
चलना पड़ता है
और चलने के पहले
एक एक कदम साधना पड़ता है
लड़खड़ाने से कभी मत डरना
डगमगा कर ही सही , पर आगे बढ़ना
अपने नन्हे कदमों से 
एक नया आकाश मापना
लेकिन याद रखना
आसमा को छूने के लिये
अपनी जमीं 
अपनी जड़े मत खोना
अपनी विरासत
अपने नैतिक मूल्यों को सहेजे रखना
अपने नथुनों में 
अपनी मिट्टी की खुशबू बाकी रखना
अपनी जड़ों की पकड़ मजबूत रखना
बरगद की तरह फैलना
खूल कर जीना
लंबी उड़ान भरना
अपने सपनों को सच करना
और सुनो
थक जाओ गर 
तो बेझिझक लौट आना
सपनों को जेब में भर लाना
नयी मिट्टी की खुशबू सहेज लाना
बस, जीवन का हर पल जीकर आना
कोई गिला साथ मत लाना
जो भी होगा 
तुम्हारे लिये बेहतर होगा
बस, 
एक सर्व शक्तिमान पर विश्वास रखना
अपनी इच्छाशक्ति को जगाये रखना
सहूलियत में समझौते मत करना
कठिन परिश्रम के तप से
अपनी राहों को दैदिप्यमान रखना
तुम अपनी लौ बाकी रखना

टिप्पणियाँ

  1. गीता सार से प्रभावित ये रचना बेहद अच्छी है।
    जो हुआ अच्छा हुआ
    जो होगा वो भी अच्छा होगा।
    मेहनत और कर्म किये जाओ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 12 जनवरी 2020 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उम्मीद

लाख उजड़ा हो चमन एक कली को तुम्हारा इंतजार होगा खो जायेगी जब सब राहे उम्मीद की किरण से सजा एक रास्ता तुम्हे तकेगा तुम्हे पता भी न होगा  अंधेरों के बीच  कब कैसे  एक नया चिराग रोशन होगा सूख जाये चाहे कितना मन का उपवन एक कोना हमेशा बसंत होगा 

पलाश

एक पेड़  जब रुबरू होता है पतझड़ से  तो झर देता है अपनी सारी पत्तियों को अपने यौवन को अपनी ऊर्जा को  लेकिन उम्मीद की एक किरण भीतर रखता है  और इसी उम्मीद पर एक नया यौवन नये श्रृंगार.... बल्कि अद्भुत श्रृंगार के साथ पदार्पण करता है ऊर्जा की एक धधकती लौ फूटती है  और तब आगमन होता है शोख चटख रंग के फूल पलाश का  पेड़ अब भी पत्तियों को झर रहा है जितनी पत्तीयां झरती जाती है उतने ही फूल खिलते जाते है  एक दिन ये पेड़  लाल फूलों से लदाफदा होता है  तब हम सब जानते है कि  ये फाग के दिन है बसंत के दिन है  ये फूल उत्सव के प्रतीक है ये सिखाता है उदासी के दिन सदा न रहेंगे  एक धधकती ज्वाला ऊर्जा की आयेगी  उदासी को उत्सव में बदल देखी बस....उम्मीद की लौ कायम रखना 

जिंदगी विथ ऋचा

दो एक दिन पहले "ऋचा विथ जिंदगी" का एक ऐपिसोड देखा , जिसमे वो पंकज त्रिपाठी से मुख़ातिब है । मुझे ऋचा अपनी सौम्यता के लिये हमेशा से पसंद रही है , इसी वजह से उनका ये कार्यक्रम देखती हूँ और हर बार पहले से अधिक उनकी प्रशंसक हो जाती हूँ। इसके अलावा सोने पर सुहागा ये होता है कि जिस किसी भी व्यक्तित्व को वे इस कार्यक्रम में लेकर आती है , वो इतने बेहतरीन होते है कि मैं अवाक् रह जाती हूँ।      ऋचा, आपके हर ऐपिसोड से मैं कुछ न कुछ जरुर सिखती हूँ।      अब आते है अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर, जिनके बारे में मैं बस इतना ही जानती थी कि वो एक मंजे हुए कलाकार है और गाँव की पृष्ठभूमि से है। ऋचा की ही तरह मैंने भी उनकी अधिक फिल्मे नहीं देखी। लेकिन इस ऐपिसोड के संवाद को जब सुना तो मजा आ गया। जीवन को सरलतम रुप में देखने और जीने वाले पंकज त्रिपाठी इतनी सहजता से कह देते है कि जीवन में इंस्टेंट कुछ नहीं मिलता , धैर्य रखे और चलते रहे ...इस बात को खत्म करते है वो इन दो लाइनों के साथ, जो मुझे लाजवाब कर गयी..... कम आँच पर पकाईये, लंबे समय तक, जीवन हो या भोजन ❤️ इसी एपिसोड में वो आगे कहते है कि मेरा अपमान कर