तुम उड़ान भरो
पंखों में अपनी जमीनी खुशबू लेकर उड़ो
सातवें आसमान के भी पार उड़ो
तुम उड़ो पाँवों में बाँध कर घूंघरूँ
अपनी कामयाबियों के
और उड़ती रहो.....लागातर...बिना थके...अनवरत
तुम भारत पुत्री हिमा हो
तुम नन्ही सी हो
जो जीतने पर
खुश होकर दौड़ पड़ती है
तिरंगा अपने कांधे पर उठाकर
और सार्थक कर देती है
'विश्व विजयी तिरंगा प्यारा'
की धारणा को
तुम मान हो देश का
गौरव हो, सम्मान हो
तुम बटोर लाई हो खुशियाँ
तुम समेट रही हो कुछ कालजयी लम्हें
तुम मुसकान हो देश की
माना कि....
ये देश ढ़िंढ़ोरा नहीं पीट रहा तुम्हारी सफलता का
शर्मिंदा है हम...
लेकिन यकिन मानो हिमा
मुक खड़ा यह देश भी छलका रहा है अपनी आँखे
बिल्कुल वैसे....
जैसे तुम्हारी छलकी थी राष्ट्रगान को सुनकर
जब पराये देश में फिरंगियों के बीच
ऊँचा उठता है तिरंगा .....और
गुंज उठता है जन गन मन
तो हम सब नतमस्तक हो जाते है तुम्हारे आगे
तब तुम अकेली....
एक पुरा देश होती हो हिमा
तुम समुचे भारत को खुद में समेट लेती हो
तुम्हे प्यार बहुत सारा हिमा 😍
पिता चिनार के पेड़ की तरह होते है, विशाल....निर्भीक....अडिग समय के साथ ढलते हैं , बदलते हैं , गिरते हैं पुनः उठ उठकर जीना सिखाते हैं , न जाने, ख़ुद कितने पतझड़ देखते हैं फिर भी बसंत गोद में गिरा जाते हैं, बताते हैं ,कि पतझड़ को आना होता है सब पत्तों को गिर जाना होता है, सूखा पत्ता गिरेगा ,तभी तो नया पत्ता खिलेगा, समय की गति को तुम मान देना, लेकिन जब बसंत आये तो उसमे भी मत रम जाना क्योकि बसंत भी हमेशा न रहेगा बस यूँ ही पतझड़ और बसंत को जीते हुए, हम सब को सीख देते हुए अडिग रहते हैं हमेशा चिनार और पिता
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (23-07-2019) को "बाकी बची अब मेजबानी है" (चर्चा अंक- 3405) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आपका बहुत शुक्रिया .....विलंब से आने के लिये माफी चाहती हूँ
हटाएंहम सबकी भावनाओं को आपने शब्द दे दिए.
जवाब देंहटाएंसुन्दर स्नेह की पाती.
कोई भी रचना गौरवांवित हो जाती है जब पढ़ने वाला उसे अपने मन के भाव समझ पाता है .....इस स्नेह का शुक्रिया
हटाएं