जीवन में कुछ रंग
उधार रहते है
लेकिन हम भागते रहते है
उन्ही रंगों के पीछे
लालायित रहते है
उनमे खुद को रंग देने
लेकिन सुनो
जरुरी नहीं न
कि जो रंग न मिले
उसी से जीवन रंगीन हो
देखो.....समझो
तुम्हारा जीवन जैसा भी है
बहुत रंगीन है
जो रंग तुमसे दूर है
उनको स्थगित करो
जो नजदीक है
उन रंगों से अपना जहां
खूबसूरत करो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
सुन्दर स्रजन
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएंशुक्रिया
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर, होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई आप सब को। राधे राधे।
जवाब देंहटाएं