सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खरे लोग

लगभग साल डेढ़ साल पहले की बात है, मैंने इंस्टा पर एक नया अकाउंट बनाया था । आत्मविश्वासी महिलाओं , क्रियेटिव ज्वैलरी और हैंडलूम साड़ीयों को यहाँ मैं फॉलो किया करती थी। रोज कुछ नया तलाशती रहती थी। ऐसे में एक दिन स्क्रॉल करते हुए नजरे ठहर गयी.....चाँदी की ज्वैलरी का एक बड़ा पेज । खुबसूरत शब्दों में ढ़ली ज्वैलरी और ज्वैलरी भी ऐसी कि हर पीस मन को भा जाये। मैंने तीन पीस सलेक्ट कर मंगाये।  उनके आने पर मैंने पिक क्लिक कर पोस्ट डाली....पिक में मेरे हाथ का टेटू था। ज्वैलरी के साथ टेटू की भी तारीफ हुई । फिर बात आयी गयी हुई । 
            एक दो बार पेज की ऑनर दिव्या से थोड़ी बहुत बात हुई । एक उच्च स्तरीय व्यक्तित्व और एक माँ के रुप में वो मुझे बहुत पसंद आयी। पता नहीं क्यो, बच्चों की परवरिश के तौर तरीकों को देखते हुए मैं अक्सर उन माँओं से प्रभावित होती हूँ तो मदरहुड एंजोय करती है ....दिव्या उन्ही चुनिंदा लोगो में से एक है । खैर....हमारी बात थोड़ी और हुई, मेरी कला और शब्दों ने कही न कही दिव्या को छूआ। दिव्या को मेरा पेननेम "आत्ममुग्धा" बहुत पसंद आया और उसने कहा कि मैं इस नाम का कुछ बनाऊँगी और पहला पीस आपको देना चाहूँगी । मैं खुशी से उछल पड़ी, एकबारगी तो यकीन ही न हुआ। यह सम्मान की बात थी मेरे लिये , एक स्थापित ब्रांड ज्वैलरी पेज की ओर से। 
       खैर....बात फिर आयी गयी हुई....मैं सोशियल मीडिया से पूरी तरह गायब हो गयी और इस बात को तो लगभग भूल ही गयी थी । लॉकडाउन के दौरान अपने लेखन और कला में रम गयी थी फिर एक दिन अचानक अपना एक अकाउंट ओपन किया और अपने सभी पसंदीदा अकाउंट को तलाशने लगी। quirksmithjewellery पर गयी और उनके बनाये नये पीस देखने लगी कि अचानक 'आत्ममुग्ध' दिखा। पूरी पोस्ट को पढ़ा, मुझे मेंशन किया गया था । मैं खुशी में स्तब्ध थी । दिल में इतनी नरमी पसर गयी कि वो घुलने लगा। मैंने तत्काल दिव्या को मैसेज किया और उसने तुरंत जवाब दिया और कहा कि पहला पीस आपके लिये । उस पीस के गहन मायने मेरे लिये, जिसके लिये महज शुक्रिया पर्याप्त नहीं लेकिन उससे भी अधिक एक सूक्ष्म सी बात मुझे हद प्रभावित कर गयी और मैंने ये पोस्ट लिखी। 
              मेरा इस पोस्ट को लिखने का मकसद ये नहीं कि इतने बड़े पेज से मुझे मान मिला । अहम बात यह है कि अपनी बात के खरे लोग आज भी है । असल में ही नहीं बल्कि इस आभासी दुनिया में भी । 
         मैं लगभग भूल चुकी थी, इंस्टा से गायब भी थी छ: सात महीने.....फिर भी याद रखा गया, वादा निभाया गया। 
       दिव्या और प्रज्ञा , तुम्हारे जैसे लोगो से दुनिया कायम है , लोगो का एक दूसरे पर विश्वास कायम है । हमेशा ऐसी ही रहना, जड़ों को जमाते हुए आसमान को मापती रहना । 

टिप्पणियाँ

Kamini Sinha ने कहा…
सादर नमस्कार ,

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (21 -7 -2020 ) को शब्द ही शिव हैं( चर्चा अंक 3769) पर भी होगी,
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
---
कामिनी सिन्हा

अनीता सैनी ने कहा…
सही कहा आपने अपनी जबान के खरे लोग अभी भी है ।बहुत ही अच्छा लगा आप का कोना पढ़कर ।
सादर आभार
Jyoti Dehliwal ने कहा…
आज भी ऐसे ही खरे लोगों के दम पर दुनिया टिकी हुई है। बहुत सुंदर संस्मरण।
Rakesh ने कहा…
सुन्दर संस्मरण
आत्ममुग्धा ने कहा…
आभार मेरा उत्साह बढ़ाने के लिये
Pammi singh'tripti' ने कहा…
......

आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 22 जुलाई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
शुभा ने कहा…
वाह!बहुत खूब !जबान के खरे लोग हैं इस दुनियाँँ में ...💐💐बहुत खुशी हुई आत्ममुग्धा से मिलकर 🙏
मन की वीणा ने कहा…
आत्ममुग्धा जी सचमुच ये वाकया हमें भी आत्ममुग्ध कर गया। दुनिया सही मायने में ऐसे ही प्रतिबद्ध लोगों के कारण दुनिया है नहीं तो आज के हालात सब के सामने है।
बहुत सुंदर घटना उससे भी सुंदर आपने पेश किया ।
वाह!!
आत्ममुग्धा ने कहा…
बेहद शुक्रिया
आत्ममुग्धा ने कहा…
जी शुक्रिया.... आपका स्वागत है यहां
आत्ममुग्धा ने कहा…
आपकी ऐसी टिप्पणियां मुझे और मुग्ध कर देती है....दिल से शुक्रिया
Divya ने कहा…
बहुत शुक्रिया संगीता ! इतना भर गयी हूँ, आंखें, दिल, सब भर गया, ऐसा भेदा है आपके शब्दों ने.
आत्ममुग्धा ने कहा…
फिर से कहूँगी.....जड़े जमाते हुए आसमान मापती रहो.....अपनी स्वाभाविकता मौलिकता को यूँ ही संजोये रखना.....इतने स्नेह प्यार के बदले दूलार तुम्हे
कनक अग्रवाल ने कहा…
दुनिया चाहे आभासी हो या असल टिकी हुई ही इन चंद खरे लोगों से है जो आज भी दुनिया को रहने लायक बनाए हुए हैं....
तुम भी इन्हीं चंद लोगों में हो दोस्त ❤

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उम्मीद

लाख उजड़ा हो चमन एक कली को तुम्हारा इंतजार होगा खो जायेगी जब सब राहे उम्मीद की किरण से सजा एक रास्ता तुम्हे तकेगा तुम्हे पता भी न होगा  अंधेरों के बीच  कब कैसे  एक नया चिराग रोशन होगा सूख जाये चाहे कितना मन का उपवन एक कोना हमेशा बसंत होगा 

मन का पौधा

मन एक छोटे से पौधें की तरह होता है वो उंमुक्तता से झुमता है बशर्ते कि उसे संयमित अनुपात में वो सब मिले जो जरुरी है  उसके विकास के लिये जड़े फैलाने से कही ज्यादा जरुरी है उसका हर पल खिलना, मुस्कुराना मेरे घर में ऐसा ही एक पौधा है जो बिल्कुल मन जैसा है मुट्ठी भर मिट्टी में भी खुद को सशक्त रखता है उसकी जड़े फैली नहीं है नाजुक होते हुए भी मजबूत है उसके आस पास खुशियों के दो चार अंकुरण और भी है ये मन का पौधा है इसके फैलाव  इसकी जड़ों से इसे मत आंको क्योकि मैंने देखा है बरगदों को धराशायी होते हुए  जड़ों से उखड़ते हुए 

सीख जीवन की

ये एक बड़ा सा पौधा था जो Airbnb के हमारे घर के कई और पौधों में से एक था। हालांकि हमे इन पौधों की देखभाल के लिये कोई हिदायत नहीं दी गयी थी लेकिन हम सबको पता था कि उन्हे देखभाल की जरुरत है । इसी के चलते मैंने सभी पौधों में थोड़ा थोड़ा पानी डाला क्योकि इनडोर प्लांटस् को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती और एक बार डाला पानी पंद्रह दिन तक चल जाता है। मैं पौधों को पानी देकर बेफिक्र हो गयी। दूसरी तरफ यही बात घर के अन्य दो सदस्यों ने भी सोची और देखभाल के चलते सभी पौधों में अलग अलग समय पर पानी दे दिया। इनडोर प्लांटस् को तीन बार पानी मिल गया जो उनकी जरुरत से कही अधिक था लेकिन यह बात हमे तुरंत पता न लगी, हम तीन लोग तो खुश थे पौधों को पानी देकर।      दो तीन दिन बाद हमने नोटिस किया कि बड़े वाले पौधे के सभी पत्ते नीचे की ओर लटक गये, हम सभी उदास हो गये और तब पता लगा कि हम तीन लोगों ने बिना एक दूसरे को बताये पौधों में पानी दे दिया।       हमे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे, बस सख्त हिदायत दी कि अब पानी बिल्कुल नहीं देना है।      खिलखिलाते...