सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या है प्यार

क्या है प्यार ?
सोशियल मीडिया पर फैला मायाजाल
या
नर्म मखमली शब्दों का जामा....
चंद मुलाकातों की मोहब्बत
या
एक जुनून अंधा....
हवा में उड़ती ऊँची पतंग
या
कच्चे धागे सी उलझती बहस.....
चमकीली पन्नी में सिमटे उपहार
या
उन उपहारों की कीमत.....
एक प्यारी सी दोस्ती
या
बेनाम रिश्ता जज्बातों से भरा....
कशमकश इसे बनाये रखने की
या
मुक्त कर हवा में उड़ा देने की....
क्या है प्यार ?
अवस्था अधर में झूलते रहने की
या
खिंच कर तार अपने एक जगह अटक जाने की...
हर बार बताते रहना,दिखाते रहना
या
चुपचाप मौन होकर जी जाना....
देह से जोड़कर रखना
या
देह से परे होकर महसूसना....
टुटना...बिखरना...और गिडगिडाना
या
जुड़ना...निखरना और रंगों को भरना
न जाने क्या है प्यार
लेकिन जो सहज सरल हो
वही है प्यार
जो शर्तों से परे हो
जो बाध्य न हो
जो पल दो पल का आकर्षण न हो
जो रंग रुप में न हो
जो साँवली रंगत में झलकता हो
जो ऊँचा तो हो...पर कद की ऊँचाई न देखता हो
जो बंधन में न होकर भी प्रेम से बंधा हो
जो आजाद तो हो पर आजाद होना न चाहे
जो प्रेम के बंधन को जी जाये
जो स्वतंत्र होकर छटपटाये
जो बंधन में उन्मुक्त हो जाये
जो एक झलक से तृप्त हो जाये
जो स्वभाव हो
जो बस एक भाव हो जीने का
किसी को पा जाने का
जो मजबूत डोर से जुड़ी पतंग सा हो
जो उड़े आसमाँ में नये आयामों तक
लेकिन शायद
इन परीधियों ...इन मापदंडो पर
प्यार होता नहीं आजकल
नहीं पता...क्या है प्यार ?

टिप्पणियाँ

yashoda Agrawal ने कहा…
आपकी लिखी रचना रविवार 17 मार्च 2019 के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
आत्ममुग्धा ने कहा…
आपका बहुत बहुत आभार मुझे मंच देने के लिये
बहुत सुंदर , प्रणाम।
Sudha Devrani ने कहा…
प्यार की बहुत ही लाजवाब परिभाषा... बहुत ही सुन्दर भावाभिव्यक्ति...
अनीता सैनी ने कहा…
बहुत सुन्दर परिभाषा
मन की वीणा ने कहा…
अद्भुत अप्रतिम।
प्यार कोई बोल नहीं, प्यार आवाज़ नहीं
एक खामोशी है सुनती है कहा करती है
ना ये बुझती है ना रुकती है ना ठहरी है कहीं
नूर की बूँद है सदियों से बहा करती है
सिर्फ़ एहसास है ये, रूह से महसूस करो।
आत्ममुग्धा ने कहा…
शुक्रिया आपका
आत्ममुग्धा ने कहा…
सराहना के लिये आभार
आत्ममुग्धा ने कहा…
अहा.....बहुत सुंदर कहा आपने ....शुक्रिया यहा आने के लिये
Digvijay Agrawal ने कहा…
व्वाहहह...
सादर...
Onkar ने कहा…
बहुत खूब
Vocal Baba ने कहा…
प्यार को समझने-समझाने का आपका प्रयास सफल रहा। आपको बधाई और शुभकामनाएं।
ज्योति सिंह ने कहा…
प्यार तो प्यार है प्यार को कोई और नाम न दो ,इस आधे अधूरे शब्दों को पूरी तरह से समझना ही प्यार है ,बहुत ही अच्छी तरह से आपने इसे परिभाषित किया ,बधाई हो

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उम्मीद

लाख उजड़ा हो चमन एक कली को तुम्हारा इंतजार होगा खो जायेगी जब सब राहे उम्मीद की किरण से सजा एक रास्ता तुम्हे तकेगा तुम्हे पता भी न होगा  अंधेरों के बीच  कब कैसे  एक नया चिराग रोशन होगा सूख जाये चाहे कितना मन का उपवन एक कोना हमेशा बसंत होगा 

मन का पौधा

मन एक छोटे से पौधें की तरह होता है वो उंमुक्तता से झुमता है बशर्ते कि उसे संयमित अनुपात में वो सब मिले जो जरुरी है  उसके विकास के लिये जड़े फैलाने से कही ज्यादा जरुरी है उसका हर पल खिलना, मुस्कुराना मेरे घर में ऐसा ही एक पौधा है जो बिल्कुल मन जैसा है मुट्ठी भर मिट्टी में भी खुद को सशक्त रखता है उसकी जड़े फैली नहीं है नाजुक होते हुए भी मजबूत है उसके आस पास खुशियों के दो चार अंकुरण और भी है ये मन का पौधा है इसके फैलाव  इसकी जड़ों से इसे मत आंको क्योकि मैंने देखा है बरगदों को धराशायी होते हुए  जड़ों से उखड़ते हुए 

कुछ दुख बेहद निजी होते है

आज का दिन बाकी सामान्य दिनों की तरह ही है। रोज की तरह सुबह के काम यंत्रवत हो रहे है। मैं सभी कामों को दौड़ती भागती कर रही हूँ। घर में काम चालू है इसलिये दौड़भाग थोड़ी अधिक है क्योकि मिस्त्री आने के पहले पहले मुझे सब निपटा लेना होता है। सब कुछ सामान्य सा ही दिख रहा है लेकिन मन में कुछ कसक है, कुछ टीस है, कुछ है जो बाहर की ओर निकलने आतुर है लेकिन सामान्य बना रहना बेहतर है।        आज ही की तारीख थी, सुबह का वक्त था, मैं मम्मी का हाथ थामे थी और वो हाथ छुड़ाकर चली गयी हमेशा के लिये, कभी न लौट आने को। बस तब से यह टीस रह रहकर उठती है, कभी मुझे रिक्त करती है तो कभी लबालब कर देती है। मौके बेमौके पर उसका यूँ असमय जाना खलता है लेकिन नियती के समक्ष सब घुटने टेकते है , मेरी तो बिसात ही क्या ? मैं ईश्वर की हर मर्जी के पीछे किसी कारण को मानती हूँ, मम्मी के जाने के पीछे भी कुछ तो कारण रहा होगा या सिर्फ ईश्वरीय मर्जी रही होगी। इन सबके पीछे एक बात समझ आयी कि न तो किसी के साथ जाया जाता है और ना ही किसी के जाने से दुनिया रुकती है जैसे मेरी आज की सुबह सुचारु रुप से चल रही है ...