सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या है आज़ादी

वो तो नन्हे की आँख का तारा है
जो हम सब को बेहद प्यारा है
वो तो है एक मीठी सी शहजादी
जिसे कहते है हम आज़ादी
कई जंजीरों ने इसे जकड़ा है
तो कही
आडम्बरों ने इसे पकड़ा है
यूँ तो आज़ाद है हम
लेकिन अपने ही बनाये बन्धनों में घूमते है सभी
बस पिंजरे में नहीं है
लेकिन बेड़ियों में बंधे है सभी
आज़ाद दिखने की होड़ में
खो बैठे आज़ादी
ना जाने जिंदगी के किस मोड़ में
आँखे बन गई सूखा तालाब
पथरीली हो गई गालों की ज़मीं
होठ सूख कर मुरझा गए
खो गई सबकी हसीं
क्या यही है आज़ादी
मायने नहीं समझे आज़ादी के
दायरे बढा दिए बरबादी के 
आज़ादी से आसमां में उड़ने की चाह 
चल पड़े सफलता की वो अनजानी राह 
ज़मीं भी छूटी आसमां भी छूटा 
पंख तो मिले पर पावँ कटा आये 
भुला बैठे नियामत खुदा की 
जरुरत थी तो बस थोडा सा मुस्कुराने की 
लेकिन हम फंस गए अपनी ही बनाई परिभाषाओ में 
कभी ढूंढते शब्दकोष में 
तो कभी संविधान की धाराओ में 
अब समझ पाई हु आज़ादी के सही मायने 
ग़र मिल जाए वो निश्छल हंसी 
तो तालाब भर जायेगे समंदर की तरह 
पथरीली ज़मीं हरी हो जाएगी 
गुलाब की पंखुड़ी 
फ़ैल जायेगी दोनों गालो तक 
बेल की तरह इठलाती 
हाँ ,यही तो है आज़ादी 

टिप्पणियाँ

  1. आज़ादी से आसमां में उड़ने की चाह
    चल पड़े सफलता की वो अनजानी राह
    ज़मीं भी छूटी आसमां भी छूटा
    पंख तो मिले पर पावँ कटा आये
    भुला बैठे नियामत खुदा की

    बहुत सुन्दर शगुन जी..
    शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. aap yaha aai vidyaji....aapka aabhaar,shagun meri beti ka naam hai main sangeeta hu....blog ki duniya me nai hu .....aap jaise logo ki shubhkamnayon se sab seekh jaungi...dhanywaad

      हटाएं
  2. अब समझ पाई हु आज़ादी के सही मायने
    ग़र मिल जाए वो निश्छल हंसी
    तो तालाब भर जायेगे समंदर की तरह
    पथरीली ज़मीं हरी हो जाएगी
    गुलाब की पंखुड़ी
    फ़ैल जायेगी दोनों गालो तक
    बेल की तरह इठलाती
    हाँ ,यही तो है आज़ादी

    आपकी अनुपम सोचपूर्ण प्रस्तुति को नमन.
    आपको 'शगुन' कहूँ या 'संगीता जी'

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरे ब्लॉग पर आप आयीं,बहुत बहुत आभार आपका.
    महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ.

    आपके ब्लॉग पर टिपण्णी करने में अंग्रेजी के
    अक्षरों से अच्छी माथापच्ची करनी पड़ती है.

    इस बहाने अंग्रेजी समझने का अच्छा मौका मिल रहा है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता और चिनार

पिता चिनार के पेड़ की तरह होते है, विशाल....निर्भीक....अडिग समय के साथ ढलते हैं , बदलते हैं , गिरते हैं  पुनः उठ उठकर जीना सिखाते हैं , न जाने, ख़ुद कितने पतझड़ देखते हैं फिर भी बसंत गोद में गिरा जाते हैं, बताते हैं ,कि पतझड़ को आना होता है सब पत्तों को गिर जाना होता है, सूखा पत्ता गिरेगा ,तभी तो नया पत्ता खिलेगा, समय की गति को तुम मान देना, लेकिन जब बसंत आये  तो उसमे भी मत रम जाना क्योकि बसंत भी हमेशा न रहेगा बस यूँ ही  पतझड़ और बसंत को जीते हुए, हम सब को सीख देते हुए अडिग रहते हैं हमेशा  चिनार और पिता

कुछ अनसुलझा सा

न जाने कितने रहस्य हैं ब्रह्मांड में? और और न जाने कितने रहस्य हैं मेरे भीतर?? क्या कोई जान पाया या  कोई जान पायेगा???? नहीं .....!! क्योंकि  कुछ पहेलियां अनसुलझी रहती हैं कुछ चौखटें कभी नहीं लांघी जाती कुछ दरवाजे कभी नहीं खुलते कुछ तो भीतर हमेशा दरका सा रहता है- जिसकी मरम्मत नहीं होती, कुछ खिड़कियों से कभी  कोई सूरज नहीं झांकता, कुछ सीलन हमेशा सूखने के इंतजार में रहती है, कुछ दर्द ताउम्र रिसते रहते हैं, कुछ भय हमेशा भयभीत किये रहते हैं, कुछ घाव नासूर बनने को आतुर रहते हैं,  एक ब्लैकहोल, सबको धीरे धीरे निगलता रहता है शायद हम सबके भीतर एक ब्रह्मांड है जिसे कभी  कोई नहीं जान पायेगा लेकिन सुनो, इसी ब्रह्मांड में एक दूधिया आकाशगंगा सैर करती है जो शायद तुम्हारे मन के ब्रह्मांड में भी है #आत्ममुग्धा

किताब

इन दिनों एक किताब पढ़ रही हूँ 'मृत्युंजय' । यह किताब मराठी साहित्य का एक नगीना है....वो भी बेहतरीन। इसका हिंदी अनुवाद मेरे हाथों में है। किताब कर्ण का जीवन दर्शन है ...उसके जीवन की यात्रा है।      मैंने जब रश्मिरथी पढ़ी थी तो मुझे महाभारत के इस पात्र के साथ एक आत्मीयता महसूस हुई और हमेशा उनको और अधिक जानने की इच्छा हुई । ओम शिवराज जी को कोटिशः धन्यवाद ....जिनकी वजह से मैं इस किताब का हिंदी अनुवाद पढ़ पा रही हूँ और वो भी बेहतरीन अनुवाद।      किताब के शुरुआत में इसकी पृष्ठभूमि है कि किस तरह से इसकी रुपरेखा अस्तित्व में आयी। मैं सहज सरल भाषाई सौंदर्य से विभोर थी और नहीं जानती कि आगे के पृष्ठ मुझे अभिभूत कर देंगे। ऐसा लगता है सभी सुंदर शब्दों का जमावड़ा इसी किताब में है।        हर परिस्थिति का वर्णन इतने अनुठे तरीके से किया है कि आप जैसे उस युग में पहूंच जाते है। मैं पढ़ती हूँ, थोड़ा रुकती हूँ ....पुनः पुनः पढ़ती हूँ और मंत्रमुग्ध होती हूँ।        धीरे पढ़ती हूँ इसलिये शुरु के सौ पृष्ठ भी नहीं पढ़ पायी हूँ लेकिन आज इस किताब को पढ़ते वक्त एक प्रसंग ऐसा आया कि उसे लिखे या कहे बिना मन रह नहीं प