सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अनकंडीशनल लव

अक्सर होता है कि हम लोगो को मतलब अपने प्रिय लोगो को बांधकर रखना चाहते है .....हर वक्त उनका सामिप्य चाहते है क्योकि हम उनसे प्यार करते है। क्या यह सच में प्यार है ? 
        हम उनकी हर बात मानते है। उनको खुश रखने की कोशिश करते है। उनकी गलत बातों को नजरअंदाज कर जाते है बिल्कुल उसी तरह जैसे एक माँ को अपने बच्चें की गलतियां कभी दिखती ही नहीं है । क्या यह है अनकंडीशनल लव ?
        आप किसी के आँसू नहीं देख सकते क्योकि आप उनसे प्यार करते है । आप उनके लिये हर वो काम करते है जो उनकी आँखों को नम होने से बचाये रखे । आप दुनियां के हर बदरंग से उन्हे बचाकर रखते है। उनकी हर तमन्ना आपकी अपनी इच्छा बन जाती है। 
प्रेम की क्या यही परिभाषा है ? 

      अब एक बार खूद को विराम देकर ऊपर की बातें फिर से पढ़े....और स्वयं से सवाल करे.....यह प्यार है या मोह ? बंधन है या स्वतंत्रता ? निर्भरता है या उंमुक्तता ?
 
       हालांकि मुझे इतना ज्ञान नहीं है कि मैं इतने प्योर इमोशन या भाव की व्याख्या कर पाऊँ ।  बस...अपने अनुभवों से जाना है , सीखा है, समझा है। ऊपर लिखी सब चीजे मैंने अपनों के लिये की....उनकी आँखों की चमक, मुझ पर अपार विश्वास मुझे ये सब करने को उत्साहित करता था लेकिन इसी बीच मैंने अपने बहुत नजदीकी लोगो को खोया और जैसे एक बारगी जीवन रूक सा गया। उसके बाद से मेरी परिभाषाएं बदल गयी। 

      जब अचानक माँ की गंभीर बीमारी का पता लगा और लगभग तीन महीनों तक उन्हे बिस्तर पर देखा तो जैसे मेरा पूरा वजूद हिल गया। जिसके पाँवो में हमेशा घुंघरू रहते थे, जो कदम कभी थमते नहीं थे, जो बेलौस हँसी हमेशा आंगन में खनकती रहती थी....वो सब मौन होकर बिस्तर पर थे । उनकी आँखों में चमक की जगह बेबसी देखी....हँसी की जगह फीकी मुसकान देखी....उनकी याददाश्त सही थी पर बात बात पर दोहे पढ़ने वाली मेरी माँ के मुहँ से शब्द फिसल रहे थे....बोलना कुछ और चाहती थी और बोल कुछ और रही थी। उस वक्त पहली बार मैंने ईश्वर से प्रार्थना की कि आप माँ को पीड़ा मुक्त करिये, उन्हे मुक्ति दीजिये जबकि मैं जानती थी मम्मी जीना चाहती थी ......लेकिन बीमारी की गंभीरता को वो नहीं जानती थी। 
क्या मेरी ऐसी प्रार्थना करना उनके प्रति मेरे प्यार पर संदेह करता है? 
क्या ईश्वर ने सोचा होगा ऐसा कि मैं अपनी माँ से प्यार नहीं करती ?
    दूसरी बार ऐसा तब हुआ जब दादी (हमेशा कहती हूँ कि इस पूरी दुनियां में उनके जितना प्यार मुझे कोई नहीं दे सकता) अपने दर्दीले पांवों की वजह से जीवन से हार चुकी थी और हर बार कहती थी कि अब सहन नहीं होता। मैं उनसे दूर रहती थी लेकिन उनका दर्द मेरी रगों में दौड़ता था। उनकी मृत्यु के दो दिन पहले मैं उनके समीप थी ....वो एकदम शांत थी पर दर्द से परेशान थी। क्या उनके लिये मुक्ति की प्रार्थना करना उनके और मेरे प्यार पर संदेह पैदा करता है ?
       जब मेरा बेटा कोरोना के कहर के बीच एक अनजान आसमान के नीचे अपनी जमीं ढूंढ रहा था तब मुझे अहसास हुआ कि उसे जीवन की सच्चाई को देखने का मौका मिला....अपनों से परे अपने खुद के वजूद को मजबूत करने का समय मिला है। हालांकि आसान नहीं था और कभी नहीं चाहूँगी कि किसी के भी जीवन में ऐसे पल आये । लेकिन आज जबकि वो पल निकल चुके है अब मुझे लगता है कि कष्ट आपको निखारते है । 
      अपनों के लिये हर वक्त बिछे रहकर हम उनकी ऊर्जा को सूप्त कर रहे होते है। खुद पर निर्भरता बढ़ाकर हम प्यार नहीं लाचारी बढ़ा रहे है। मैं प्यार या प्रेम के तथ्य अपने कार्य कलापों से जताने में विश्वास नहीं करती ।मैं प्यार के उस रुप का समर्थन करती हूँ जहां आप सामने वाले को एकदम सही और खरा खरा देख सके। आपकी समस्त प्रार्थनाएं उसके लिये होती है .. .भले वो आपके साथ को देख न पाये, महसूस न कर पाये । सिर्फ आप जाने कि आप उनसे प्यार करते है....उनके सामने नहीं है बल्कि उनकी रीढ़ बने हुए है भले उनको पता नहीं है। और जब कभी लगे आपकी खुली बाहें भी उनके लिये है। आपकी ईश्वर से बॉंडिंग इतनी बढ़िया होती है कि आपको पता होता है कि आपके प्रियजनों का बाल भी बांका नहीं होगा और अगर कुछ गलत होता भी है तो उसके दूरगामी परिणाम कही न कही किसी अच्छे की ओर होते है....मुझे ईश्वर पर संदेह करना कभी नहीं आया। 
         मैं इसी तरह बहुत से लोगो की जिंदगी से चुपचाप निकली हूँ या फिर अपनी जिंदगी से चुपचाप निकलते लोगो को देखा है ...उन्हे बिल्कुल प्यार से ससम्मान जाने दिया... आवाज देकर रोका नहीं....उनकी विदा को गरिमापूर्ण बनाया.... गहन आसक्ति के बावजूद।  सोच कर देखिये.....क्या आसान होता है....यूँ अपनों से दूर होना ? नहीं होता ....बिल्कुल नहीं होता।
         ये बातें बनाने की बात नहीं है......किसी बेहद नजदीकी से अगर आप दूरियों को चुनते है तो यह कोई साधारण बात नहीं है। मैं इन दुरीयों के चयन को अनकंडीशनल लव मानती हूँ ।

टिप्पणियाँ

अनीता सैनी ने कहा…
जी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार(२९-१०-२०२१) को
'चाँद और इश्क़'(चर्चा अंक-४२३१)
पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर
शान्ति की अनुभूति हुई
Jyoti Dehliwal ने कहा…
विचारणीय आलेख।
आत्ममुग्धा ने कहा…
आपका स्नेह पहुँचा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीख जीवन की

ये एक बड़ा सा पौधा था जो Airbnb के हमारे घर के कई और पौधों में से एक था। हालांकि हमे इन पौधों की देखभाल के लिये कोई हिदायत नहीं दी गयी थी लेकिन हम सबको पता था कि उन्हे देखभाल की जरुरत है । इसी के चलते मैंने सभी पौधों में थोड़ा थोड़ा पानी डाला क्योकि इनडोर प्लांटस् को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती और एक बार डाला पानी पंद्रह दिन तक चल जाता है। मैं पौधों को पानी देकर बेफिक्र हो गयी। दूसरी तरफ यही बात घर के अन्य दो सदस्यों ने भी सोची और देखभाल के चलते सभी पौधों में अलग अलग समय पर पानी दे दिया। इनडोर प्लांटस् को तीन बार पानी मिल गया जो उनकी जरुरत से कही अधिक था लेकिन यह बात हमे तुरंत पता न लगी, हम तीन लोग तो खुश थे पौधों को पानी देकर।      दो तीन दिन बाद हमने नोटिस किया कि बड़े वाले पौधे के सभी पत्ते नीचे की ओर लटक गये, हम सभी उदास हो गये और तब पता लगा कि हम तीन लोगों ने बिना एक दूसरे को बताये पौधों में पानी दे दिया।       हमे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे, बस सख्त हिदायत दी कि अब पानी बिल्कुल नहीं देना है।      खिलखिलाते...

काम ही पूजा है

हर रोज सुबह की सैर मुझे पूरे दिन के लिये शारीरिक मानसिक रूप से तरोताजा करती है। सैर के बाद हम एक भैयाजी के पास गाजर, बीट, हल्दी, आंवला ,अदरक और पोदीने का जूस पीते है, जिसकी मिक्सिंग हमारे अनुसार होती है। हम उनके सबसे पहले वाले ग्राहक होते है , कभी कभी हम इतना जल्दी पहूंच जाते है कि उन्होने सिर्फ अपना सब सामान सैट किया होता है लेकिन जूस तैयार करने में उन्हे पंद्रह मिनिट लग जाते है, जल्दबाजी में नही होती हूँ तो मैं जूस पीकर ही आती हूँ, वैसे आना भी चाहू तो वो आने नहीं देते , दो मिनिट में हो जायेगा कहकर, बहला फुसला कर पिलाकर ही भेजते है। उनकी अफरा तफरी और खुशी दोनो देखने लायक होती है।      आज सुबह भी कुछ ऐसा ही था, हम जल्दी पहूंच गये और उन्होने जस्ट सब सैट ही किया था , मैं भी जल्दबाजी में थी क्योकि घर आकर शगुन का नाश्ता टीफिन दोनों बनाना था। हमने कहां कि आज तो लेट हो जायेगा आपको, हम कल आते है लेकिन भैयाजी कहाँ मानने वाले थे । उन्होने कहा कि नयी मशीन लाये है , आपको आज तो पीकर ही जाना होगा, अभी बनाकर देते है। मुझे सच में देर हो रही थी लेकिन फिर भी उनके आग्रह को मना न कर स...

पुस्तक समीक्षा

पिछले दिनों एक बहुत दिलचस्प किताब पढ़ी, जिसने न केवल सोचने पर मजबूर किया बल्कि झकझोरा भी।       किताब है प्रवासी भारतीय समाज की स्थिति पर जो डॉलर समेटने के मायाजाल में है। हालांकि जब किताब लिखी गयी थी तब से अब तक में कुछ परिवर्तन तो निसंदेह हुए है , अमेरिका में बसने का सपना आज की नयी पीढ़ी में उतना चरम पर नहीं है जितना तात्कालिन समय में था और यह एक सुखद परिवर्तन है।          पिछले दिनों मैं भी कुछ समय के लिये अमेरिका में थी शायद इसीलिये इस किताब से अधिक अच्छे से जुड़ पायी और समझ पायी। एक महीने के अपने अल्प प्रवास में हालांकि वहाँ का जीवन पूरी तरह नहीं समझ पायी पर एक ट्रेलर जरुर देख लिया। वहाँ रह रहे रिश्तेदारों, दोस्तों से मिलते हुए कुछ बातें धूंध की तरह हट गयी।      यह किताब उस दौरान मेरे साथ थी लेकिन पढ़ नहीं पायी। जब भारत लौटने का समय आया तो मैंने यह किताब निकाली और सोचा कि 16 घंटे की यात्रा के दौरान इसे पढ़ती हूँ। समय और मौका दोनो इतने सटीक थे कि मैं एक सिटींग में ही 200 पन्ने पढ़ गयी। ऐसा लग रहा...