सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विश्व कविता दिवस

आज विश्व कविता दिवस है। 
मुझे याद है मैंने अपनी पहली कविता कक्षा दसवीं में लिखी थी ....सिर्फ लिखने के लिये लिखी थी मतलब मुझे कविता लिखनी है, बस, यही भाव था। वो दिल के जज्बातों से नहीं निकली थी। वो निकली थी कुछ कठिन और क्लिष्ट हिंदी के शब्दों के जमावड़े से । भाषा का सौंदर्य और शुद्धता पर पूरा ध्यान दिया लेकिन मुझे कहने में संकोच नहीं कि मेरी पहली कविता भावहीन कविता थी। 
     कुछ दिनों बाद मैंने दूसरी कविता लिखी जो एक लोकल न्यूज पेपर में छपने के लालच में लिखी और वो छपी भी। उस कविता में थोड़े उर्दू के शब्द थे। 
      फिर मैं लागातार लिखने लगी, आसपास की समस्याओं पर लिखने लगी । 
       शादी के बाद लिखना बहुत कम या ना के बराबर हो गया । जज्बात उठते थे पर कलम चलती नहीं थी ....अंतर्मुखी कलम थी मेरी 😜। 
      2011 में ब्लॉग बनाया और अनियमित रुप से लिखने लगी। कभी भाषाई सौंदर्य होता था तो कभी भाव पर। कुछ सालों पहले अकस्मात रुप से मम्मी को खो दिया....ब्रेन ट्यूमर ....बहुत रेयर वाला। यह खोना बहुत आघात दे गया। तब से मैं जो भी लिखती हूँ, सिर्फ और सिर्फ भाव होते है शब्दों का जामा पहने। कभी मेरे अपने अंदर उठने वाले द्वंद्व होते है तो कभी किसी की पीड़ा को अंतस तक उतारते शब्द, कभी किसी से मिलने वाली विभोरता होती है तो कभी परमात्मा को महसूसने वाली क्षमता, कभी गलत को लेकर आक्रोश रहता है तो कभी किसी घिनौने काम को लेकर नफरत.....सब उंडेलती हूँ और ये सब मेरी अस्थायी अवस्थाएं होती है। लिखने के बाद मैं उस अवस्था में नहीं रहती ,मै एकदम हल्की हो जाती हूँ तो इस तरह से लिखना मेरा विकास भी करता है और मुझे हर दर्द से परे रख उबारता भी है। शुकराना उस ईश्वर का जिसने मेरे हाथ में कलम दी और मेरे दिल में जज्बात और सामर्थ्य दिया किसी और के भावो को महसूस कर पाने का 


कविता हर किसी के मन में उठती है
 पर कोई कागज पर उतार पाता है और कोई नहीं
अपनी संवेदनशीलता को स्याही से उकेरना ही कविता है
यूँ तो कविता लिखना कला है
लेकिन सिर्फ लिखने के लिये लिखना असल कविता नहीं है कम से कम मेरे लिये तो। 
कविता सिर्फ अक्षरों का समुच्चय नहीं है, 
बिम्ब और अलंकारों का भाषाई सौंदर्य मात्र नहीं है 
कविता भाषा से कही ऊपर
 सिर्फ और सिर्फ भाव है
यकिनन भाषा का सौंदर्य 
कविता की खूबसूरती बढ़ाता है
लेकिन
भाव भरी रसधार सी कविता 
सौंदर्य की मोहताज नहीं
कविता बुनी जाती है न जाने कितने ही तानों बानों से
कविता रची जाती है रतजगों से
कविता पिरोयी जाती है न जाने कितनी पीड़ाओं से
कभी मीठी झरने सी होती है 
तो कभी समंदर का खारापन सहेजे 
कभी हल्की फुल्की होती है 
तो कभी सीने पर चट्टान सी रखी जाती है
कभी झकझोरती है 
तो कभी रुमानी कर जाती है
जब कोई आक्रोश में होता है
प्रेम में होता है, गम में होता है 
तब तब कविता का जन्म होता है
कविता सिर्फ शब्दों का समुच्चय नहीं होती
#आत्ममुग्धा

टिप्पणियाँ

Vasudha ने कहा…
हर शब्द एक कविता है ,क्योंकि उस शब्द में एक भाव बहता है, उम्दा लिखा तुमने ,हमेशा की तरह ❣️❣️
Preeti Mishra ने कहा…
कविता एहसासों की गठरी है जिसे शब्दों की माला में पिरोना आसान नहीं है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

काम ही पूजा है

हर रोज सुबह की सैर मुझे पूरे दिन के लिये शारीरिक मानसिक रूप से तरोताजा करती है। सैर के बाद हम एक भैयाजी के पास गाजर, बीट, हल्दी, आंवला ,अदरक और पोदीने का जूस पीते है, जिसकी मिक्सिंग हमारे अनुसार होती है। हम उनके सबसे पहले वाले ग्राहक होते है , कभी कभी हम इतना जल्दी पहूंच जाते है कि उन्होने सिर्फ अपना सब सामान सैट किया होता है लेकिन जूस तैयार करने में उन्हे पंद्रह मिनिट लग जाते है, जल्दबाजी में नही होती हूँ तो मैं जूस पीकर ही आती हूँ, वैसे आना भी चाहू तो वो आने नहीं देते , दो मिनिट में हो जायेगा कहकर, बहला फुसला कर पिलाकर ही भेजते है। उनकी अफरा तफरी और खुशी दोनो देखने लायक होती है।      आज सुबह भी कुछ ऐसा ही था, हम जल्दी पहूंच गये और उन्होने जस्ट सब सैट ही किया था , मैं भी जल्दबाजी में थी क्योकि घर आकर शगुन का नाश्ता टीफिन दोनों बनाना था। हमने कहां कि आज तो लेट हो जायेगा आपको, हम कल आते है लेकिन भैयाजी कहाँ मानने वाले थे । उन्होने कहा कि नयी मशीन लाये है , आपको आज तो पीकर ही जाना होगा, अभी बनाकर देते है। मुझे सच में देर हो रही थी लेकिन फिर भी उनके आग्रह को मना न कर स...

पुस्तक समीक्षा

पिछले दिनों एक बहुत दिलचस्प किताब पढ़ी, जिसने न केवल सोचने पर मजबूर किया बल्कि झकझोरा भी।       किताब है प्रवासी भारतीय समाज की स्थिति पर जो डॉलर समेटने के मायाजाल में है। हालांकि जब किताब लिखी गयी थी तब से अब तक में कुछ परिवर्तन तो निसंदेह हुए है , अमेरिका में बसने का सपना आज की नयी पीढ़ी में उतना चरम पर नहीं है जितना तात्कालिन समय में था और यह एक सुखद परिवर्तन है।          पिछले दिनों मैं भी कुछ समय के लिये अमेरिका में थी शायद इसीलिये इस किताब से अधिक अच्छे से जुड़ पायी और समझ पायी। एक महीने के अपने अल्प प्रवास में हालांकि वहाँ का जीवन पूरी तरह नहीं समझ पायी पर एक ट्रेलर जरुर देख लिया। वहाँ रह रहे रिश्तेदारों, दोस्तों से मिलते हुए कुछ बातें धूंध की तरह हट गयी।      यह किताब उस दौरान मेरे साथ थी लेकिन पढ़ नहीं पायी। जब भारत लौटने का समय आया तो मैंने यह किताब निकाली और सोचा कि 16 घंटे की यात्रा के दौरान इसे पढ़ती हूँ। समय और मौका दोनो इतने सटीक थे कि मैं एक सिटींग में ही 200 पन्ने पढ़ गयी। ऐसा लग रहा...

पिता और चिनार

पिता चिनार के पेड़ की तरह होते है, विशाल....निर्भीक....अडिग समय के साथ ढलते हैं , बदलते हैं , गिरते हैं  पुनः उठ उठकर जीना सिखाते हैं , न जाने, ख़ुद कितने पतझड़ देखते हैं फिर भी बसंत गोद में गिरा जाते हैं, बताते हैं ,कि पतझड़ को आना होता है सब पत्तों को गिर जाना होता है, सूखा पत्ता गिरेगा ,तभी तो नया पत्ता खिलेगा, समय की गति को तुम मान देना, लेकिन जब बसंत आये  तो उसमे भी मत रम जाना क्योकि बसंत भी हमेशा न रहेगा बस यूँ ही  पतझड़ और बसंत को जीते हुए, हम सब को सीख देते हुए अडिग रहते हैं हमेशा  चिनार और पिता