न कदापि खंडित
ऐसा नहीं है कि , मैं
कभी टूटती नहीं
इंसान हूँ फौलाद नहीं
खंड खंड बिखरती हूँ
लेकिन फिर
कण कण निखरती हूँ
और कहती हूँ खुद से
न कदापि खंडित
क्योकि
खंडित तो ईश्वर भी नहीं पूजे जाते
निष्कासित कर दिये जाते है
अपने ही घर से
प्रवाहित कर दिये जाते है बहती धार में
फिर मैं तो इंसान हूँ
जीवन की मझधार में
हर बार अपने वजूद के प्रवाह के पहले
मुझे जुड़ना होता है
खुद पतवार बनना होता है
ये सच है कि, मैं खंडित होती हूँ
कुछ बातों से, जज्बातों से
आपदाओं से, विपदाओं से
लेकिन ठीक उसी वक्त
मुझे ईश्वर की खंडित प्रतिमा
किसी मंदिर के आँगन में
एक कोने में रखी मिलती है
या फिर दिखती है
नदी के साथ
सागर समागम को जाती हुई
मुझे न अपना निष्कासन चाहिये
ना ही मंजूर मुझे अपना विसर्जन
बस....
अपने टुकड़ों को समेटती हूँ
पहले से मजबूत जुड़ती हूँ
और कहती हूँ
जब तक प्राणों में सांस है
न कदापि खंडित:
टिप्पणियाँ
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में मंगलवार 18 अगस्त 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (18 -8 -2020 ) को "बस एक मुठ्ठी आसमां "(चर्चा अंक-3797) पर भी होगी,आप भी सादर आमंत्रित हैं।
---
कामिनी सिन्हा
बहुत ही सुंदर और सशक्त कविता। आपकी रचना सुदृढ़ आत्मबल और जीवन को हर कठिन परिस्थिति में डटे रहने का बहुत ही सुंदर सन्देश देती है। न कदापि खंडित। हृदय से आभार।
मुग्ध कर गईं आपकी ये अभिव्यक्ति आत्म मुग्धा जी सच खुद का कतरा कतरा बटोर के बढ़ना ही जिंदगी है ,वर्ना विसर्जन निश्चित है।
अद्भुत।