सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

न कदापि खंडित:

न कदापि खंडित
ऐसा नहीं है कि , मैं
कभी टूटती नहीं
इंसान हूँ फौलाद नहीं
खंड खंड बिखरती हूँ
लेकिन फिर
कण कण निखरती हूँ
और कहती हूँ खुद से
न कदापि खंडित
क्योकि 
खंडित तो ईश्वर भी नहीं पूजे जाते
निष्कासित कर दिये जाते है
अपने ही घर से
प्रवाहित कर दिये जाते है बहती धार में
फिर मैं तो इंसान हूँ 
जीवन की मझधार में
हर बार अपने वजूद के प्रवाह के पहले
मुझे जुड़ना होता है
खुद पतवार बनना होता है 
ये सच है कि, मैं खंडित होती हूँ
कुछ बातों से, जज्बातों से
आपदाओं से, विपदाओं से
लेकिन ठीक उसी वक्त
मुझे ईश्वर की खंडित प्रतिमा
किसी मंदिर के आँगन में
एक कोने में रखी मिलती है
या फिर दिखती है
नदी के साथ
सागर समागम को जाती हुई
मुझे न अपना निष्कासन चाहिये
ना ही मंजूर मुझे अपना विसर्जन
बस....
अपने टुकड़ों को समेटती हूँ
पहले से मजबूत जुड़ती हूँ
और कहती हूँ
जब तक प्राणों में सांस है
न कदापि खंडित:

टिप्पणियाँ

Ravindra Singh Yadav ने कहा…
नमस्ते,

आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में मंगलवार 18 अगस्त 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!



बहुत सुन्द्र आत्म विश्लेषण।
Kamini Sinha ने कहा…
सादर नमस्कार ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (18 -8 -2020 ) को "बस एक मुठ्ठी आसमां "(चर्चा अंक-3797) पर भी होगी,आप भी सादर आमंत्रित हैं।
---
कामिनी सिन्हा
Ananta Sinha ने कहा…
आदरणीया मैम,
बहुत ही सुंदर और सशक्त कविता। आपकी रचना सुदृढ़ आत्मबल और जीवन को हर कठिन परिस्थिति में डटे रहने का बहुत ही सुंदर सन्देश देती है। न कदापि खंडित। हृदय से आभार।
Punam ने कहा…
ख़ूब हैं आप
आत्ममुग्धा ने कहा…
इतने सुंंदर शब्दों से मेरा उत्साहवर्धन करने के लिये दिल से शुक्रिया
आत्ममुग्धा ने कहा…
शुक्रिया पूनम
मन की वीणा ने कहा…
वाह!
मुग्ध कर गईं आपकी ये अभिव्यक्ति आत्म मुग्धा जी सच खुद का कतरा कतरा बटोर के बढ़ना ही जिंदगी है ,वर्ना विसर्जन निश्चित है।
अद्भुत।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उम्मीद

लाख उजड़ा हो चमन एक कली को तुम्हारा इंतजार होगा खो जायेगी जब सब राहे उम्मीद की किरण से सजा एक रास्ता तुम्हे तकेगा तुम्हे पता भी न होगा  अंधेरों के बीच  कब कैसे  एक नया चिराग रोशन होगा सूख जाये चाहे कितना मन का उपवन एक कोना हमेशा बसंत होगा 

मन का पौधा

मन एक छोटे से पौधें की तरह होता है वो उंमुक्तता से झुमता है बशर्ते कि उसे संयमित अनुपात में वो सब मिले जो जरुरी है  उसके विकास के लिये जड़े फैलाने से कही ज्यादा जरुरी है उसका हर पल खिलना, मुस्कुराना मेरे घर में ऐसा ही एक पौधा है जो बिल्कुल मन जैसा है मुट्ठी भर मिट्टी में भी खुद को सशक्त रखता है उसकी जड़े फैली नहीं है नाजुक होते हुए भी मजबूत है उसके आस पास खुशियों के दो चार अंकुरण और भी है ये मन का पौधा है इसके फैलाव  इसकी जड़ों से इसे मत आंको क्योकि मैंने देखा है बरगदों को धराशायी होते हुए  जड़ों से उखड़ते हुए 

कुछ दुख बेहद निजी होते है

आज का दिन बाकी सामान्य दिनों की तरह ही है। रोज की तरह सुबह के काम यंत्रवत हो रहे है। मैं सभी कामों को दौड़ती भागती कर रही हूँ। घर में काम चालू है इसलिये दौड़भाग थोड़ी अधिक है क्योकि मिस्त्री आने के पहले पहले मुझे सब निपटा लेना होता है। सब कुछ सामान्य सा ही दिख रहा है लेकिन मन में कुछ कसक है, कुछ टीस है, कुछ है जो बाहर की ओर निकलने आतुर है लेकिन सामान्य बना रहना बेहतर है।        आज ही की तारीख थी, सुबह का वक्त था, मैं मम्मी का हाथ थामे थी और वो हाथ छुड़ाकर चली गयी हमेशा के लिये, कभी न लौट आने को। बस तब से यह टीस रह रहकर उठती है, कभी मुझे रिक्त करती है तो कभी लबालब कर देती है। मौके बेमौके पर उसका यूँ असमय जाना खलता है लेकिन नियती के समक्ष सब घुटने टेकते है , मेरी तो बिसात ही क्या ? मैं ईश्वर की हर मर्जी के पीछे किसी कारण को मानती हूँ, मम्मी के जाने के पीछे भी कुछ तो कारण रहा होगा या सिर्फ ईश्वरीय मर्जी रही होगी। इन सबके पीछे एक बात समझ आयी कि न तो किसी के साथ जाया जाता है और ना ही किसी के जाने से दुनिया रुकती है जैसे मेरी आज की सुबह सुचारु रुप से चल रही है ...