आज मित्रता दिवस है, दोस्ती का दिन!
क्या आपने कभी शिद्दत से दोस्ती को महसूस किया है, अक्सर लोग प्यार को तो शिद्दत से महसूस कर लेते है पर दोस्ती को नहीं कर पाते क्योकि सामान्यतया दोस्ती से मायने मात्र मौज मस्ती के लगाये जाते है। जिंदगी सब बातों का समावेश है और जब हर उस समावेश में आपकी दोस्ती घूली होती है तो शायद वो जिंदगी बेहतरीन। आपने कृष्ण सुदामा, राम सुग्रीव की दोस्ती के बारे में भी सुना होगा, ये मित्र प्रेम के शानदार उदाहरण है। यहाँ मित्र के साथ प्रेम शब्द भी आ गया है जो हर कोई महसूस नहीं कर सकता। जब मित्रता उच्चतम पायदान पर पहुँच जाती है तो वह प्रेम बन जाती है अब आपका मित्र आपका भाई बनकर आपको समझा सकता है, आपकी माँ बनकर आपको डाँट सकता है, आपका गुरु बनकर आपकी गलतियां आपको गिना सकता है.....और प्रेम के इन भावों को ह्रदय से निकाला नहीं जा सकता, वे स्थायी होते है और इनमे रत्तीभर भी फर्क लाना या सोचना मात्र भी कई बेहतरीन रिश्तों को खो देने के बराबर है। जरुरी नहीं कि आप दोस्ती में रोज बातें करे या मिले, हाँ... लेकिन यह अहसास बना रहना जरुरी होता है कि बात नहीं करते हुए भी मित्र सदैव हमारे साथ है। हम जब चाहे तब उससे बात कर सकते है, हमारे आँसूओं को अकेलेपन की जरुरत नहीं होती, हमारे मित्र का कांधा हमेशा साथ होता है..... हमारी हँसी उसके साथ मिलकर ठहाका बन जाती है....उसके दुःख के हम भागीरथी बन जाते है.... उसके लिये सदैव सबसे अच्छा तलाशते है.....हम भले ही पूर्ण न हो पर उसमे अपना बैस्ट वर्जन देखना चाहते है जैसे कोई माँ अपने बच्चे को देखती है।
ऐसी दोस्ती एक अपवाद सा ही होती है जहाँ दोस्त को देखकर प्रेम में आँसू झरने लगते है और हम खुद नहीं समझ पाते कि ये हो क्यो रहा है ? यह निस्वार्थ होती है इसलिए अमर होती है और हाँ ऐसा सिर्फ एक ही दोस्त हो सकता है, अगर आपके पास एक से अधिक है तो आप गलतफहमी में है..... ये चड्डीबड्डडी दोस्ती हो सकती है, मित्रप्रेम नहीं। अगर आपने इन भावों को महसूस कर लिया है, दोस्ती के पौधे को भावों से सींचा है तो यकीन मानिये ये पौधा पल्लवित होगा और बरगद का विशाल वृक्ष बनेगा जो आपके जीवन को हमेशा एक आधार देगा......तो निकलिये दुनियां की भीड़ में और अपने लिये तलाशिये एक ऐसा ही मित्र लेकिन आगाह करती हूँ कि ऐसी दोस्ती सिर्फ समर्पण पर ही टिकती है वही इसका खाद पानी और पोषण है और एक बार प्रतिष्ठित हो जाने के बाद वह समर्पण कही नहीं जा सकता.... हाँ, ऐसा हो सकता है कि मित्र किसी अनहोनी या अतिविशेष कारणों की वजह से चला जाये, लेकिन उस परिस्थिति में हम यही कहेंगे कि मित्र स्थायी नहीं होता पर उसकी मित्रता सदा स्थायी होती है जो हर समय हमे छाया देती रहेगी, हमे सहलाती रहेगी मंद बयार सी।
अपने मन के उतार चढ़ाव का हर लेखा मैं यहां लिखती हूँ। जो अनुभव करती हूँ वो शब्दों में पिरो देती हूँ । किसी खास मकसद से नहीं लिखती ....जब भीतर कुछ झकझोरता है तो शब्द बाहर आते है....इसीलिए इसे मन का एक कोना कहती हूँ क्योकि ये महज शब्द नहीं खालिस भाव है
दोस्तों के बिना जीवन अधुरा है ...
जवाब देंहटाएंदोस्त ही हैं जो जीवन में सम्भाल्लेते हैं हर पल ... सुन्दर आलेख ....
सच्चा दोस्त पाना भी मुश्किल
हटाएंदीपोत्सव की अनंत मंगलकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंजी...विलम्ब के लिए क्षमाप्रार्थी
जवाब देंहटाएं