सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पश्चिम बंगाल और सिक्कीम की मेरी यात्रा


२३ अप्रैल - सुबह की किरणें आज मेरे कमरे में नहीं आ रही थी.....अलसायी आँखों से मैने खिड़की के बाहर देखा....घने पेड़ों ने मेरी सिहरन बढ़ा दी । मैने बच्चों को उठाया,उनके कमरे की खिड़की से कंचनजंघा पर्वतमाला दिख रही थी और उसकी खुबसुरती बयां करने की नाकाम कोशिश मैं यहाँ नही करना चाहुंगी ।
चाय नाश्ते के बाद हम घुमने के लिये निकल गये ।सबसे पहले हमे माॅनेस्टरी जाना था और थोड़ी ही देर में हम दार्जिलींग की "माॅनेस्टरी" के सामने थे । माॅनेस्टरी के चारो तरफ लहराते झंडे वातावरण में आस्था घोल रहे थे और लग रहा था कि अतिथियों के स्वागत में उनके रंग कुछ ज्यादा ही सुर्ख हो गये हो ।सुबह का समय था,प्रार्थना हो रही थी,हमे थोड़ी देर इंतजार करना पड़ा । संशय नहीं कि माॅनेस्टरी बहुत संुदर थी लेकिन मिरिक की माॅनेस्टरी निश्चित रूप से मुझे लुभाने में थोड़ी अधिक कामयाब रही । हमने फोटोग्राफ्स खींचे और वहाँ से "राॅक गार्डन" के लिये निकल चले ।
"राॅक गार्डन",पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये बनाया गया था और यह "चंडीगढ़" के राॅक गार्डन से पूरी तरह भिन्न था । एक पतली सी पगडंडी जैसे रस्ते से हम गार्डन की ओर जा रहे थे । मेरे मन में उत्सुकता बनी हुई थी क्योकि आस पास का माहौल और फिज़ा में घुलती ठंडी हवा इसकी खुबसूरती की दस्तक मेरे मन में पहले ही दे चुकी थी । कल कल की ध्वनी भी हवा के साथ मेरे कानों के पास सरसरा रही थी । गार्डन की हरियाली किसी को भी मुग्ध करने के लिये पर्याप्त थी और उस पर शांत निश्छल बहती एक छोटी सी धारा , जो पत्थरों से टकरा कर एक संगीत पैदा कर रही थी । हम सब पत्थरों पर अपनी जगह बना कर बैठ गये । मेरा मन चंचल हुआ जा रहा था,हवा के लागातर बह रहे झोंकों के साथ पानी की हल्की फुहारे मेरे तन मन को भीगो रही थी । मैं और बच्चें पत्थरों पर इधर से उधर झुम रहे थे,पानी का तेज प्रवाह जैसे मुझे खींचकर मेरी उम्र से काफी पीछे ले गया हो और मेरा मन झुमती हवा के साथ चहचहाने लगा , ठंडे स्वच्छ पानी में पांव डालकर बैठने का लोभ संवरण मैं नहीं कर सकी । बच्चों ने खूब फोटो खिंचवाई । हम थोड़ी देर के लिये गार्डन में रखी बैंचों पर बैठ गये ,वहाँ से देखने पर उस नन्ही धारा की हिलोरें लेती कलरव ध्वनी ने मुझे जैसे मोहपाश में बाँध दिया हो ।बच्चे अभी भी फोटो खिंचवाने में लगे थे और हम दोनो कुछ मीठे से पलों को अपनी जमा पूंजी बना रहे थे । भगवती भाई(ट्यूर मैनेजर) के आवाज देने पर हम वहां से रवाना हुए ।
अब हम "रिम्बी फाॅल" देखने वाले थे,यह ठंडे पानी का एक निश्चल झरना था । यहां पर मैने और शगुन ने सिक्कीम के पारम्परिक वस्त्र "भुतिया" में फोटो खिचंवायी,यकीन मानीये , कपड़े इतने सुंदर थे कि पहने रखने की इच्छा मन में हिलोरे ले रही थी । लेकिन हमेशा की तरह सुशील जल्दबाजी में थे । भगवती भाई ने हमे बताया कि अब हम kacheopalri lake जाने वाले है,यह झील देवी के पदचिन्ह के रूप में है । झील के आस पास का वातावरण एकदम निर्मल था,यहां कचरा करना सख्त मना था,और एक मान्यता के अनुसार शाम सात बजे के बाद पक्षियों का एक झुण्ड आता है और सारा कचरा उठा ले जाता हैं .....दिलचस्प ।
रात को होटल में एक बच्ची का जन्मदिन मनाया गया,रोज की तरह स्वादिष्ठ खाने की महक इस तरह से मेरे नथुनों में बस जाती कि वजन बढ़ने की परवाह ना करते हुए मैं बस अपना पुरा ध्यान खाने पर ही केन्द्रित कर लेती ...........

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता और चिनार

पिता चिनार के पेड़ की तरह होते है, विशाल....निर्भीक....अडिग समय के साथ ढलते हैं , बदलते हैं , गिरते हैं  पुनः उठ उठकर जीना सिखाते हैं , न जाने, ख़ुद कितने पतझड़ देखते हैं फिर भी बसंत गोद में गिरा जाते हैं, बताते हैं ,कि पतझड़ को आना होता है सब पत्तों को गिर जाना होता है, सूखा पत्ता गिरेगा ,तभी तो नया पत्ता खिलेगा, समय की गति को तुम मान देना, लेकिन जब बसंत आये  तो उसमे भी मत रम जाना क्योकि बसंत भी हमेशा न रहेगा बस यूँ ही  पतझड़ और बसंत को जीते हुए, हम सब को सीख देते हुए अडिग रहते हैं हमेशा  चिनार और पिता

कुछ अनसुलझा सा

न जाने कितने रहस्य हैं ब्रह्मांड में? और और न जाने कितने रहस्य हैं मेरे भीतर?? क्या कोई जान पाया या  कोई जान पायेगा???? नहीं .....!! क्योंकि  कुछ पहेलियां अनसुलझी रहती हैं कुछ चौखटें कभी नहीं लांघी जाती कुछ दरवाजे कभी नहीं खुलते कुछ तो भीतर हमेशा दरका सा रहता है- जिसकी मरम्मत नहीं होती, कुछ खिड़कियों से कभी  कोई सूरज नहीं झांकता, कुछ सीलन हमेशा सूखने के इंतजार में रहती है, कुछ दर्द ताउम्र रिसते रहते हैं, कुछ भय हमेशा भयभीत किये रहते हैं, कुछ घाव नासूर बनने को आतुर रहते हैं,  एक ब्लैकहोल, सबको धीरे धीरे निगलता रहता है शायद हम सबके भीतर एक ब्रह्मांड है जिसे कभी  कोई नहीं जान पायेगा लेकिन सुनो, इसी ब्रह्मांड में एक दूधिया आकाशगंगा सैर करती है जो शायद तुम्हारे मन के ब्रह्मांड में भी है #आत्ममुग्धा

किताब

इन दिनों एक किताब पढ़ रही हूँ 'मृत्युंजय' । यह किताब मराठी साहित्य का एक नगीना है....वो भी बेहतरीन। इसका हिंदी अनुवाद मेरे हाथों में है। किताब कर्ण का जीवन दर्शन है ...उसके जीवन की यात्रा है।      मैंने जब रश्मिरथी पढ़ी थी तो मुझे महाभारत के इस पात्र के साथ एक आत्मीयता महसूस हुई और हमेशा उनको और अधिक जानने की इच्छा हुई । ओम शिवराज जी को कोटिशः धन्यवाद ....जिनकी वजह से मैं इस किताब का हिंदी अनुवाद पढ़ पा रही हूँ और वो भी बेहतरीन अनुवाद।      किताब के शुरुआत में इसकी पृष्ठभूमि है कि किस तरह से इसकी रुपरेखा अस्तित्व में आयी। मैं सहज सरल भाषाई सौंदर्य से विभोर थी और नहीं जानती कि आगे के पृष्ठ मुझे अभिभूत कर देंगे। ऐसा लगता है सभी सुंदर शब्दों का जमावड़ा इसी किताब में है।        हर परिस्थिति का वर्णन इतने अनुठे तरीके से किया है कि आप जैसे उस युग में पहूंच जाते है। मैं पढ़ती हूँ, थोड़ा रुकती हूँ ....पुनः पुनः पढ़ती हूँ और मंत्रमुग्ध होती हूँ।        धीरे पढ़ती हूँ इसलिये शुरु के सौ पृष्ठ भी नहीं पढ़ पायी हूँ लेकिन आज इस किताब को पढ़ते वक्त एक प्रसंग ऐसा आया कि उसे लिखे या कहे बिना मन रह नहीं प