सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिंदी

आज विश्व हिंदी दिवस है ......हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता हमे खुश कर देती है...सच में...दिल से खुश।
पर एक बात कहूँ.....हमारे देश में ऐसे बहुतेरे नमुने अब भी है जो अंग्रेजी को इंटैलीजेंसी से तोलते है 🤦🤦🤦
         हिंदी को लेकर मेरे पास कई किस्से है जो सच में हिंदी से मेरे प्रेम को बढ़ा देते है।एक दो किस्से आप लोगो से शेयर करना चाहूँगी.....
1. उस वक्त शायद मैं 10वीं कक्षा में थी....हिंदी मीडियम की लड़कियों की सरकारी स्कूल में पढ़ती थी । हम सब स्कुल की तरफ से समर ट्युर पर जाना चाहते थे क्योकि दूसरी एक और स्कुल अपनी छात्राओं को ऐसे ट्यूर कराती थी। सबने मिलकर तय किया कि प्रिंसिपल के पास जाकर बात की जाये और उन्हे प्रार्थनापत्र दिया जाये। प्रार्थनापत्र लिखा मैंने 😎😎 और मुझे मिलाकर चयनित पाँच छात्राएं प्रिंसिपल से बात करने गयी। हमने उन्हे सबसे पहले ऐप्लिकेशन थमा दी ( यहाँ बता दूँ कि उस सेशन की हमारी वो प्रिसिंपल बड़ी सख्त मिजाज थी ) और डरते हुए हम पाँचों उनके रियेक्शन देखने लगी। उन्होने उसे पढ़ा और नाक पर गिरे चश्मे से हमे घूरते हुए पूछा कि ऐप्लिकेशन किसने लिखी है? 
     मैं डरते डरते आगे आयी तो उन्होने कहाँ कि वाक्य विन्यास बड़ा शानदार है। 
हम ट्युर पर तो नहीं गये पर ये बिना थपथपाहट वाली शाबासी मुझे हमेशा के लिये याद रह गयी। 

2.  एक बार कोई बंदा , जिसे हिंदी आती थी पर जानबूझकर अंग्रेजी बोले जा रहा था। मैंने कहा कि आप हिंदी बोलेंगे तो मैं अधिक अच्छे से समझ सकूँगी। उसके व्यवहार से मुझे लगा कि उसने हिंदी को हिकारत भरी नजरों से देखा तो मैंने कहा कि...मुझे अंग्रेजी बोलनी नहीं आती, पर माफ कीजियेगा हिंदी इतनी कमाल बोल लेती हूँ कि चलताऊँ अंग्रेजी न बोल पाने का मलाल नहीं। 

3. एक और किस्सा जिसने मुझे हिंदी की आत्मीयता को महसूस कराया। ये साल दो साल पहले का किस्सा है....मैं किसी बहुत सम्माननीय व्यक्तित्व के साथ थी, उन पर किताब लिखना चाहती थी। इसी सिलसिले में चार पाँच बार उनसे मुलाकात भी हुई । वे अपने निजी जीवन पर कभी भी किसी के सामने नहीं बोले लेकिन मुझसे उन्होने सब बताने का वादा किया था। मैं जब भी कुछ पूछती तो बड़े उत्साह से बताते पर स्थिर मनस्थिति से।उनके भावों को पकड़ पाना बहुत मुश्किल होता था। वो बताते सब थे पर अपना भावुक पक्ष हमेशा छुपा लेते थे। मेरी हरेक बात का उत्तर वह हिंदी में देते थे , पर जैसे ही मैं कोई निजी प्रश्न पुछती वे हर बार उसका उत्तर  अंग्रेजी भाषा में देते। मै समझ जाती थी कि वो अपने इमोशन्स को छुपाना चाहते है । भावहीन तरीके से वे अपनी निजी बात मुझे अंग्रेजी में कह देते थे । 
इसे यूँ भी कह सकते है कि अंग्रेजी में हम सपाट तरीके से अपनी बात कह देते है जबकि हिंदी हमारी आत्मा से निकलते भावों की शाब्दिक प्रस्तुति होती है।

बस......इसीलिए मैं कहती हूँ कि हिंदी इस देश की, हमारी, हमारी संस्कृति की, हम सबकी आत्मा की भाषा है, भावभरी भाषा है ।

हम सबको विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 😍

टिप्पणियाँ

  1. विश्व हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 12 जनवरी 2021 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. सादर नमस्कार ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (12-1-21) को "कैसे बचे यहाँ गौरय्या" (चर्चा अंक-3944) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    --
    कामिनी सिन्हा



    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तर
    1. फिर तो लिखना सार्थक हुआ....बहुत शुक्रिया आपका

      हटाएं
  5. हमारे देश के लोगों की मानसिकता है सच यही है कि हिंदी बोलने वालों का कोई मूल्य नहीं,उन्हें अनपढ़ और गँवार समझा जाता है।
    आपने सही विश्लेषण किया आत्ममुग्धा जी।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ....अपनी ही भाषा बोलने में हीनभावना आती है लोगो में.....और गर्दन उठाकर अंग्रेजी बोलते....कैसी विडम्बना है ना

      हटाएं
  6. सही कहा आपने हमारी हिन्दी आत्मा की भाषा है भावों की भाषा है विश्व हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. हिन्दी के विषय मे बहुत ही सारगर्भित लेख लिखा है आपने आत्ममुग्धा जी..हार्दिक शुभकामनायें..जिज्ञासा सिंह..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप यहाँ आयी....लेख पढ़कर मेरा मनोबल बढ़ाया...दिल से शुक्रिया आपका

      हटाएं
  8. सारगर्भित लेख के लिए अशेष शुभकामनाएँ आत्ममुग्धा जी।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उम्मीद

लाख उजड़ा हो चमन एक कली को तुम्हारा इंतजार होगा खो जायेगी जब सब राहे उम्मीद की किरण से सजा एक रास्ता तुम्हे तकेगा तुम्हे पता भी न होगा  अंधेरों के बीच  कब कैसे  एक नया चिराग रोशन होगा सूख जाये चाहे कितना मन का उपवन एक कोना हमेशा बसंत होगा 

मन का पौधा

मन एक छोटे से पौधें की तरह होता है वो उंमुक्तता से झुमता है बशर्ते कि उसे संयमित अनुपात में वो सब मिले जो जरुरी है  उसके विकास के लिये जड़े फैलाने से कही ज्यादा जरुरी है उसका हर पल खिलना, मुस्कुराना मेरे घर में ऐसा ही एक पौधा है जो बिल्कुल मन जैसा है मुट्ठी भर मिट्टी में भी खुद को सशक्त रखता है उसकी जड़े फैली नहीं है नाजुक होते हुए भी मजबूत है उसके आस पास खुशियों के दो चार अंकुरण और भी है ये मन का पौधा है इसके फैलाव  इसकी जड़ों से इसे मत आंको क्योकि मैंने देखा है बरगदों को धराशायी होते हुए  जड़ों से उखड़ते हुए 

धागों की गुड़िया

एक दिन एक आर्ट पेज मेरे आगे आया और मुझे बहुत पसंद आया । मैंने डीएम में शुभकामनाएं प्रेषित की और उसके बाद थोड़ा बहुत कला का आदान प्रदान होता रहा। वो मुझसे कुछ सजेशन लेती रही और जितना मुझे आता था, मैं बताती रही। यूँ ही एक दिन बातों बातों में उसने पूछा कि आपके बच्चे कितने बड़े है और जब मैंने उसे बच्चों की उम्र बतायी तो वो बोली....अरे, दोनों ही मुझसे बड़े है । तब मैंने हँसते हुए कहा कि तब तो तुम मुझे आंटी बोल सकती हो और उसने कहा कि नहीं दीदी बुलाना ज्यादा अच्छा है और तब से वो प्यारी सी बच्ची मुझे दीदी बुलाने लगी। अब आती है बात दो महीने पहले की....जब मैंने क्रोशिए की डॉल में शगुन का मिनिएचर बनाने की कोशिश की थी और काफी हद तक सफल भी हुई थी। उस डॉल के बाद मेरे पास ढेरों क्वेरीज् आयी। उन सब क्वेरीज् में से एक क्वेरी ऐसी थी कि मैं उसका ऑर्डर लेने से मना नहीं कर सकी । यह निशिका की क्वेरी थी, उसने कहा कि मुझे आप ऐसी डॉल बनाकर दीजिए । मैंने उससे कहा कि ये मैंने पहली बार बनाया है और पता नहीं कि मैं तुम्हारा बना भी पाऊँगी कि नहीं लेकिन निशिका पूरे कॉंफिडेंस से बोली कि नहीं,