आज होली है
सब रंगे एक ही रंग में
नकाब पे चढ़ गया एक और नकाब
पहले ही ना पहचाने जाते थे
अब तो पहचानना और मुश्किल हो गया
नकाबपोशों की इस दुनियां में
चलो चलते है
चुराते है कुछ रंग खुशियों के
और
सजाते है जिंदगी का इन्द्रधनुष
जला देते है होली
उन कडवी यादों की
जो गाती है दास्ताँ बेरंग से ज़ज्बातों की
चलो , चुराते है कुछ रंग
क्योकि , आज होली है
रंगों से भरी पिचकारी है
हर रंग में रंगी दुनिया सारी है
आज होली है
सब रंगे एक ही रंग में
नकाब पे चढ़ गया एक और नकाब
पहले ही ना पहचाने जाते थे
अब तो पहचानना और मुश्किल हो गया
नकाबपोशों की इस दुनियां में
चलो चलते है
चुराते है कुछ रंग खुशियों के
और
सजाते है जिंदगी का इन्द्रधनुष
जला देते है होली
उन कडवी यादों की
जो गाती है दास्ताँ बेरंग से ज़ज्बातों की
चलो , चुराते है कुछ रंग
क्योकि , आज होली है
रंगों से भरी पिचकारी है
हर रंग में रंगी दुनिया सारी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें