सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेटी का जन्मदिन

आज बिटिया का १४ वां जन्मदिन है,आज के दिन मेरे मन का ये कोना उसके नाम बेटियाँ जल्दी बड़ी हो जाती है घुटनों के बल चलती वो कब दौड़ने लगी, मेरी अंगुली पकड़ कर चलने वाली, कब मेरे कांधे आ लगी मुझे पता ही ना चला बिटिया अब सयानी हो चली है पेंसील की जगह पैन चलाने लगी है शब्दों की तुकबंदी के साथ कलम से भी अब वो खेलने लगी है अब वो तुतलाती नहीं अंग्रेजी में बड़बड़ाती है परिवार के नन्हे बच्चों को टीचर बनकर पढ़ाती है घर में, स्कुल में दादागिरी दिखलाती है लेकिन सच कहु,हर जगह खिचड़ी में घी के जैसे घुल जाती है उसके छोटे छोटे सपनों में खुशियाँ बड़ी समायी है हर जन्मदिन पर वो एक साल बड़ी हो जाती है बिल्कुल सच है बेटियाँ जल्दी बड़ी हो जाती है बच्चों में जान उसकी अटकती नहीं किसी से वो डरती हम सबकी वो दुलारी है सहेलियों को भी उतनी ही प्यारी है मेरे घर की वो धुरी आँगन में तितली सी मंडराती हैं नाक पे बैठा गुस्सा उसको डांट बड़ी पड़वाता है दुजे ही पल वो मुसकाती है भाई को बड़ी धमकाती है कभी कभी मुझसे भी होड़ कर जाती है जब दो लाईने लिखकर निबन्ध में प्रमाणपत्र वो पाती है कभी सम

पश्चिम बंगाल और सिक्कीम की मेरी यात्रा

२३ अप्रैल - सुबह की किरणें आज मेरे कमरे में नहीं आ रही थी.....अलसायी आँखों से मैने खिड़की के बाहर देखा....घने पेड़ों ने मेरी सिहरन बढ़ा दी । मैने बच्चों को उठाया,उनके कमरे की खिड़की से कंचनजंघा पर्वतमाला दिख रही थी और उसकी खुबसुरती बयां करने की नाकाम कोशिश मैं यहाँ नही करना चाहुंगी । चाय नाश्ते के बाद हम घुमने के लिये निकल गये ।सबसे पहले हमे माॅनेस्टरी जाना था और थोड़ी ही देर में हम दार्जिलींग की "माॅनेस्टरी" के सामने थे । माॅनेस्टरी के चारो तरफ लहराते झंडे वातावरण में आस्था घोल रहे थे और लग रहा था कि अतिथियों के स्वागत में उनके रंग कुछ ज्यादा ही सुर्ख हो गये हो ।सुबह का समय था,प्रार्थना हो रही थी,हमे थोड़ी देर इंतजार करना पड़ा । संशय नहीं कि माॅनेस्टरी बहुत संुदर थी लेकिन मिरिक की माॅनेस्टरी निश्चित रूप से मुझे लुभाने में थोड़ी अधिक कामयाब रही । हमने फोटोग्राफ्स खींचे और वहाँ से "राॅक गार्डन" के लिये निकल चले । "राॅक गार्डन",पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये बनाया गया था और यह "चंडीगढ़" के राॅक गार्डन से पूरी तरह भिन्न था । एक पतली सी पगडंडी