सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

'सत्यमेव जयते'



कल आमिर खान prodction के 'सत्यमेव जयते' का पहला एपिसोड देखा ,देखकर भीग गया मन. पिछले पांच-छ: सालों से टीवी की दुनियां में रिअलिटी शो की झड़ी सी लगी है, उन सबमे से सत्यमेव जयते वाकई कुछ रियल सा लगा. हकीकत,जिसे हम सभी जानते है, उसी के कुछ अनछुए पहलु और मुद्दों को मद्देनज़र करता है यह शो.
आमिर खान हमेशा से ही कुछ अलग करते आये है और इस बार वे छोटे परदे पर भी सफल हुए है,वे सही कहते है कि दिल पे लगेगी तभी बात बनेगी.उन्होंने सीधे दिल पे चोट की है इस शो के माध्यम से. रविवार की सुबह जब नाश्ते और खाने की जगह सिर्फ brunch ही होता है, समय निकालना थोडा मुश्किल होता है लेकिन मैंने निकाला और वो भी पूरा एक घंटा.
पहले एपिसोड का मुद्दा था 'कन्या भ्रूण हत्या'. शो की शुरुआत में ही आँखे नम होने लगी,लड़की को जन्म देने की वजह से पीड़ा झेल रही महिलाओ से रूबरू करवाया गया,उनकी व्यथा इतनी तीव्र थी कि शब्द लड़खड़ा रहे थे,आँखे ही नहीं गला भी भर रहा था,आमिर की आँखों में भी कुछ पिघलता हुआ सा महसूस हुआ....दर्शक-दीर्घा में बैठे लोग भी निशब्द थे....सबके दिलों पे जो लगी थी,लेकिन शो ख़त्म होते-होते आमिर खान ने लोगो में एक जज्बा सा पैदा कर दिया कि हमे ही कुछ करना होगा क्योकि उनके शब्दों में हम ही तो है जादू कि छड़ी.
आमतौर पर सब यही सोचते है कि कन्या भ्रूण हत्या वो गरीब महिलाए करवाती है जो बेटी के विवाह का बोझ वहन नहीं कर पाती,या फिर वो महिलाए जो शिक्षित नहीं है,या फिर वो रुढ़िवादी महिलाए जिन्हें परिवार का वंश चलाने के लिए वारिस चाहिए,लेकिन इस शो ने हमारी सोच बदल दी हमे पता चला कि कन्या भ्रूण हत्या सिर्फ और सिर्फ संकीर्ण मानसिकता वाले लोग ही करवाते है फिर भले ही वे उच्च शिक्षित हो,उच्च वर्गीय हो या आधुनिक हो. बल्कि एक और सच सामने आया कि अशिक्षित और निम्न वर्ग को तो कोई चिंता ही नहीं है कि भ्रूण लड़के का है या लड़की का. आमिर के साथ मेरा भी सलाम उस भारती को जो अपनी गोद में अपनी नन्ही सी बेटी को उठाये मुस्कुरा कर कह रही है कि जो भगवान् देगा ख़ुशी से लेंगे.एक डॉक्टर ने भी कहा कि आदिवासी लोग कभी नहीं पूछते कि गर्भ में पल रहे बच्चे का सेक्स क्या है बल्कि जन्मोत्सव मनाते है चाहे लड़का पैदा हो या लड़की
हमने हमेशा विज्ञान का अधिकतर गलत उपयोग ही किया है.भूर्ण गिरना उन परिस्थितियों में सही है जब बच्चे का शारीरिक विकास सही नहीं हो रहा हो,उसके शरीर में कोई त्रुटी हो ,इन विषम परिस्थितियों में बच्चे को इस दुनिया में ना लाने का फैसला माँ-बाप और बच्चे दोनों के लिए जायज होता है,लेकिन भ्रूण लड़की है,सिर्फ इसीलिए उसे इस दुनिया में आ आने देना एक जघन्य अपराध है और मुझे आश्चर्य है कि शायद ६०%मामलों में माँ की सहमती भी होती है.आमिर के शो पर आई महिलाओं ने विद्रोह किया और अपनी बेटियों को जन्म दिया,मैं नतमस्तक हु उन माओं के आगे.
कुल मिलाकर परिस्थितिया यही दिखाती है कि वंश चलाना लोगो कि प्राथमिकता है इसलिए उन्हें बेटा चाहिए,लेकिन इसके अलावा कही कुछ और भी है जो लोगो को शायद इस राह पर लेकर जा रहा है.
थोड़े दिन पहले एक खबर पढ़ी थी जिसमे एक वहशी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से कई महीनों तक बलात्कार किया और बेटी ,पिता के इस घिनौने कार्य से अपने ही पिता की संतान की माँ बन गई .....मेरी रूह काँप गई यह पढ़कर और ना जाने क्यों मैं यह सोच बैठी कि काश वो बेटी पैदा ही नहीं हुई होती.पुरे दिन मेरे दिमाक में यही प्रश्न कौंधता रहा कि दोनों बच्चियों का क्या कसूर? पिता के नाम पर दरिन्दे ने इंसानियत का ही क़त्ल कर दिया.नवजात बच्ची किस रूप में आई,किन रिश्तों को लेकर आई उसकी तो पूरी जिंदगी ही प्रश्न चिन्ह बन गई
शायद मेरी सोच गलत हो , शायद आप लोग मुझसे सहमत ना हो लेकिन जब बेटियों की सुरक्षा की कोई गारंटी ना हो तभी कोई माँ साथ देती है एक डॉक्टर का, पती का और सास का अपना बच्चा गिराने के लिए.जब तक समाज में ऐसे दरिन्दे घूम रहे है हमारी माँ ही नहीं बल्कि कन्या भ्रूण भी डर रहा है इस दुनिया में दस्तक देने को.............नन्ही कलियों को लाने से पहले हमे हमारी बगिया को महकाना पड़ेगा क्योकि
" बरबाद गुलिस्ता करने को
एक ही उल्लू काफी था


अब हाल-ए-गुलिस्तां क्या होगा
हर शाख पे उल्लू बैठा है "

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उम्मीद

लाख उजड़ा हो चमन एक कली को तुम्हारा इंतजार होगा खो जायेगी जब सब राहे उम्मीद की किरण से सजा एक रास्ता तुम्हे तकेगा तुम्हे पता भी न होगा  अंधेरों के बीच  कब कैसे  एक नया चिराग रोशन होगा सूख जाये चाहे कितना मन का उपवन एक कोना हमेशा बसंत होगा 

मन का पौधा

मन एक छोटे से पौधें की तरह होता है वो उंमुक्तता से झुमता है बशर्ते कि उसे संयमित अनुपात में वो सब मिले जो जरुरी है  उसके विकास के लिये जड़े फैलाने से कही ज्यादा जरुरी है उसका हर पल खिलना, मुस्कुराना मेरे घर में ऐसा ही एक पौधा है जो बिल्कुल मन जैसा है मुट्ठी भर मिट्टी में भी खुद को सशक्त रखता है उसकी जड़े फैली नहीं है नाजुक होते हुए भी मजबूत है उसके आस पास खुशियों के दो चार अंकुरण और भी है ये मन का पौधा है इसके फैलाव  इसकी जड़ों से इसे मत आंको क्योकि मैंने देखा है बरगदों को धराशायी होते हुए  जड़ों से उखड़ते हुए 

धागों की गुड़िया

एक दिन एक आर्ट पेज मेरे आगे आया और मुझे बहुत पसंद आया । मैंने डीएम में शुभकामनाएं प्रेषित की और उसके बाद थोड़ा बहुत कला का आदान प्रदान होता रहा। वो मुझसे कुछ सजेशन लेती रही और जितना मुझे आता था, मैं बताती रही। यूँ ही एक दिन बातों बातों में उसने पूछा कि आपके बच्चे कितने बड़े है और जब मैंने उसे बच्चों की उम्र बतायी तो वो बोली....अरे, दोनों ही मुझसे बड़े है । तब मैंने हँसते हुए कहा कि तब तो तुम मुझे आंटी बोल सकती हो और उसने कहा कि नहीं दीदी बुलाना ज्यादा अच्छा है और तब से वो प्यारी सी बच्ची मुझे दीदी बुलाने लगी। अब आती है बात दो महीने पहले की....जब मैंने क्रोशिए की डॉल में शगुन का मिनिएचर बनाने की कोशिश की थी और काफी हद तक सफल भी हुई थी। उस डॉल के बाद मेरे पास ढेरों क्वेरीज् आयी। उन सब क्वेरीज् में से एक क्वेरी ऐसी थी कि मैं उसका ऑर्डर लेने से मना नहीं कर सकी । यह निशिका की क्वेरी थी, उसने कहा कि मुझे आप ऐसी डॉल बनाकर दीजिए । मैंने उससे कहा कि ये मैंने पहली बार बनाया है और पता नहीं कि मैं तुम्हारा बना भी पाऊँगी कि नहीं लेकिन निशिका पूरे कॉंफिडेंस से बोली कि नहीं,